MP Election 2023: MP के शुरुआती रुझानों में BJP बहुमत के आंकड़े से आगे, केंद्रीय मंत्री तोमर अपनी सीट पर चल रहे पीछे
MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने अभी दो सीटों पर रुझान बताए हैं और दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाई हुई है. नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में सुबह आठ बजे से विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी (NJP) को बहुमत मिल गया है. फिलहाल, बीजेपी एमपी में 150 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस (Congress) को शुरुआती रुझानों 78 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 2 सीटों पर अन्य प्रत्याशी को बढ़त बनाए हुए हैं.
मध्य प्रदेश चुनाव (MP Assembly Election) के शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. जबकि नरसिंहपुर से बीजेपी को राहत मिली है. यहां से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि एमपी में अभी तक वोटों की गिनती से जो रुझान मिले हैं, वो अलग-अगल एग्जिट पोल्स में मिले अनुमान के करीब ही हैं. हालांकि, एमपी में अब कांग्रेस पिछड़ती नजर आने लगी है.
EC ने 2 सीटों पर बताए अपने रुझान
वहीं, एमपी चुनाव आयोग (MP Election Commission) ने अभी दो सीटों पर रुझान बताए हैं और दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाई हुई है. ईसी के मुताबिक मऊगंज से बीजेपी के प्रदीप पटेल ने बढ़त बनाई हुई है तो तिमारनी से बीजेपी के संजय शाह आगे चल रहे हैं.
कमलनाथ या शिवराज!
बता दें कि मध्य प्रदेश में विगत 17 नवंबर को 230 विधानसभा की सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश की जनता ने 66 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया. रिकॉर्ड 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ. मल्हारगढ़, जावद, जावरा, शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल और सोनकच्छ में 85 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. उसके बाद से प्रदेश में लोगों में यही चर्चा है कि कमलनाथ तीन साल पहले छीनी गई सत्ता दोबारा हासिल करेंगे या शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना उन्हें फिर से सीएम की कुर्सी दिलाएंगी.
MP Election Result 2023 Live: छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे, बुधनी में शिवराज ने लगातार बनाई हुई है बढ़त