Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अब तक जातिगत पॉलिटिक्स करने वाली बीजेपी (MP BJP) और कांग्रेस (MP Congress)अब जल्द ही यात्रा पॉलिटिक्स शुरु करने जा रही हैं. कांग्रेस मध्य प्रदेश में जहां हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा (Hath Se Hath Jodo Yatra) के सहारे प्रदेशवासियों के बीच पहुंचने का प्रयास करेगी तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस की ही तर्ज पर पांच फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा (Vikas Yatra) निकालेगी जा रही है. हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी यात्रा सफल होती है और किसे प्रदेश की सत्ता चॉबी मिलती है. इन यात्राओं को दोनों ही प्रमुख दलों का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है.


जानकारी के अनुसार 2018 की तरह प्रदेश कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सफलता हासिल करना चाहती है. 2023 के विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा (Congress leader Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)की तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा की शुरुआत 26 जनवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) झंडावंदन के साथ करेंगे. हाथ से हाथ जोड़ों अभियान को लेकर यूपी के नेता प्रमोद तिवारी को मप्र का प्रभारी बनाया गया है.


घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस
हाथ से जोड़ों हाथ अभियान के तहत कांग्रेसी जिले, ब्लॉक, मंडल और फिर गांव-गांव के बाद हर घर तक पहुंचेगी. गणतंत्र दिवस से कांग्रेस दो महीने का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी, जिसका मकसद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है. प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत पार्टी एक माह तक मतदान केंद्र स्तर पर पदयात्रा निकालेगी. इसमें गांव-गांव में घर-घर संपर्क किया जाएगा और भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की असफलताएं बताई जाएंगी. 


आएंगी प्रियंका गांधी भी
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत जिला स्तर पर सभाएं होंगी और अंत में राज्य स्तर पर महारैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विकासखंड स्तर पर बाइक रैली निकाली जाएगी. पार्टी महिलाओं से जुड़ा घोषणा पत्र भी जारी करेगी और प्रत्येक राज्य की राजधानी में महिला मार्च होगा. इसमें पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी.


गांव-गांव फहराएंगे झंडा
कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाने के साथ ही कमल नाथ सरकार के समय आमजन के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. यात्रा की शुरुआत गांव-गांव में राष्ट्रध्वज और कांग्रेस का झंडा फहराकर होगी.


बीजेपी की विकास यात्रा 
इधर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का जवाब प्रदेश में निकाली जाने वाली विकास यात्रा के माध्यम से देगी. बीजेपी पांच फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा में हर जिले, गांव में बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. यात्रा के दौरान आमजनों को प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा. बीते दिनों राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में विकास यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया. बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री मौजूद रहे. 


यात्रा में ये भी होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की आमसभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा. आमसभा के माध्यम से बीजेपी के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं से आमजनों को अवगत कराएंगे.


कलेक्टर तैयार करेंगे रोडमैप
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के कलेक्टरों को सौंपी गई है. कलेक्टरों को विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करके देना होगा. कलेक्टरों को अपने जिले में पहले गांव और पहले वार्ड से अंतिम वार्ड और गांव तक की रिपोर्ट देना होगी. विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण और अन्य कार्यक्रमों की सूची पहले से ही तैयार रहेगी.


यह भी उतरेंगे मैदान में
विकास यात्रा के दौरान विभागीय मंत्री यात्राओं में निरीक्षण करेंगे और प्रभारी भी जिलों में उतरेंगे. यात्रा के दौरान जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाएगा. राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यात्रा के दौरान किया जाएगा. अब यह तो समय ही बताएगा कि प्रदेश में दोनों ही प्रमुख दलों द्वारा निकाली जा रही यात्रा से किसे सफलता मिलती है और कौन प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगा.


MP News: आज सिंगरौली जाएंगे रक्षा मंत्री, 408 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल