MP Assembly Election 2023: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में प्रवेश हुआ. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा दोपहर एक बजे शहर के क्रिसेंट चौराहा पहुंची, जहां बीजेपी विधायक सुदेश राय के भाई कांग्रेस नेता राकेश राय के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यहां से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा भाऊखेड़ी पहुंची, जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
बता दें मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का सुबह 10 बजे सीहोर जिले में प्रवेश होना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह यात्रा तीन घंटे देरी से यानि एक बजे सीहोर जिले में प्रवेश कर सकी. जिले की इछावर विधानसभा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का प्रवेश हुआ. क्रिसेंट चौराहा से यात्रा के प्रवेश करने के बाद यह रफीकगंज जोड़, फूलमोगरा जोड़, गुड़भेला, मोगराराम, आमाझिर, लसूड़ियाराम, भाऊखेड़ी पहुंचेगी, जहां जन सभा का आयोजन किया जाएगा. यहां से यह यात्रा आष्टा विधानसभा के लिए रवाना हुई.
बुलडोजर से बरसाए फूल
मध्य प्रदेश की राजनीति में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और जेसीबी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है. बीते दिनों जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के इछावर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने पर बीजेपी के युवा नेता डॉ. अजय पटेल द्वारा आधा दर्जन से अधिक जेसीबी के माध्यम से जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत कराया था तो उसी तर्ज पर आज कांग्रेस नेताओं ने भी जन आक्रोश यात्रा कर जेसीबी के माध्यम से ही स्वागत कराया गया है. पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल व कांग्रेस नेत्री मेघा परमार के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से जन आक्रोश यात्रा का स्वागत किया गया.
दो दिन बाद आएगी सीहोर विधानसभा
बता दें मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा छह अक्टूबर को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय आएगी. यात्रा सुबह 10 बजे सीहोर विधानसभा में प्रवेश करेगी. नगर में भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा, बड़ा बाजार पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन किया गया है.
11 हजार किमी का सफर तय कर रही यात्राएं
बता दें कि कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही सातों जन आक्रोश यात्राओं की शुरुआत 19 सितंबर से हुई थी. यह यात्राएं प्रदेशभर में 11 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी. सभी यात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली जा रही है. यह यात्रा प्रदेश के हर बड़े शहर में जाएगी, जैसे मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भेापाल, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा जिले की सभी विधानसभाओं को कवर करेगी. इस दौरान जन आक्रोश यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता जनता से कमलनाथ द्वारा किए गए 11 वादे बता रहे हैं.
जनता से कर रहे यह 11 वादे
1. महिलाओं को 1500 रुपए महीने.
2. 500 रुपए में गैस सिलेंडर.
3. 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हॉफ.
4. किसानों का कर्ज होगा माफ.
5. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी.
6. 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री.
7. किसानों के बिजली बिल माफ.
8. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण.
9. 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली.
10. जातिगत जनगणना कराएंगे.
11. किसानों के मुकदमे वापस होंगे.
ये भी पढ़ें