MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. राष्ट्रीय स्तर के नेता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े आधों लिया. सूर्या ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया.


कांग्रेस पर बोला हमला 
छिंदवाड़ा पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने कहा, जब मैं यहां आया तो मैंने पता किया कि यहां से बीजेपी के प्रत्याशी कौन हैं तो मुझे पता चला कि विवेक बंटी को यहां से टिकट दिया गया है जो कि जमीन से उठकर आने वाले कार्यकर्ता हैं. फिर मैंने पता किया कि यहां से सांसद कौन है तो पता चला कि छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसी से पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या फर्क है.


कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप
साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी में विवेक बंटी जैसे कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने और जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिलता है, जबकि कांग्रेस में जनप्रतिनिधि बनने के लिए कमलनाथ का बेटा ही होना चाहिए." सूर्या ने आगे कहा कि परिवारवाद ही कांग्रेस की पहचान है.


विवेक बंटी साहू को दिया टिकट
वहीं भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी प्रत्याशी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता आपको जिताने में पूरा सहयोग करेगा. बता दें कि बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा विधानसभा से जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने खुद खत्म किया सस्पेंस! मंच से दिया ये जवाब