MP Elections 2023: केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने का नारा दिया लेकिन बीजेपी सरकार में 14 करोड़ लोग गरीबी से बाहर हुए हैं. उन्होंने ग्वालियर में कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं, तब देश सुनता था कि गरीबी हटाएंगे. सरकारें बदलती रहीं पर गरीबी नहीं हटी. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल में 14 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में 1.36 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उनके पास न तो विषय है और न ही कोई मुद्दा है. वो कुछ भी असत्य आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. साल 2003 के पहले कांग्रेस की क्या उपलब्धि थी और 2014 से पहले कांग्रेस के समय केंद्र सरकार की क्या उपलब्धि थी?
चुनाव में यह सब जनता के समक्ष परोसेंगे तो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है. उसके पास कोई विषय नहीं है. विषयहीनता और नेतृत्वहीनता से कांग्रेस गुजर रही है. जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. तोमर ने कहा कि हम कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स पर नहीं जाएंगे, विकास के मुद्दे पर रहेंगे और जनता से आशीर्वाद मांगेंगे. उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.
बीजेपी ने बूथ पर अपने काम तय किए
ग्वालियर में 20 अगस्त को हो रही प्रदेश कार्यसमिति की जानकारी देने के लिए बुलाई पत्रकार वार्ता में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है. पार्टी की कोशिश है कि बूथ अध्यक्ष से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस काम में लगे और पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके. इसके लिए पार्टी ने बूथ पर अपने काम तय किए हैं, जिन्हें शक्ति केन्द्र एवं बूथ की इकाइयां पूर्ण कर रही हैं.
अभी तक 210 से अधिक विधानसभा सम्मेलन हो चुके है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से तय हुआ कि पार्टी की वृहद कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित हो. बैठक के पहले चरण में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद संभागवार कुछ विषयों को लेकर चर्चा होगी. समापन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता होंगे मौजूद
बताते दें, बैठक में प्रदेश भर के करीब 1500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यसमिति का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश करेंगे. बैठक का समापन शाम 4 बजे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेन्द्र खटीक सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.