MP Election Result: एमपी में सरकार बना लेगी BJP लेकिन हार जाएंगे ये मंत्री? कई चल रहे पीछे, इन सीटों पर अटकी सांसें
MP Election 2023: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 161 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन निवर्तमान सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (दतिया), अरविंद भदौरिया (अटेर), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण), विश्वास सारंग (नरेला), महेंद्र सिंह सिसोदिया (बमोरी) और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (बदनावर) सहित कई मंत्री मतगणना में पीछे हैं.
राजेंद्र भारती से 2243 वोट से पीछे
आंकडों के अनुसार नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 2243 वोट से पीछे हैं. अरविंद भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 6170 वोट से पीछे हैं. दत्तीगांव कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत से 3195 वोट से पीछे हैं. मोहन यादव कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव से 2025 वोट से पीछे हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल से 16215 वोट से पीछे हैं. विश्वास सारंग कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला से 1049 वोट से पीछे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 161 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है.
शिवराज सिंह चौहान आगे
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं BJP प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 29 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. दिमनी से BJP के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3085 मतों से आगे हैं.
आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं BJP उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 4145 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. निवास से BJP के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9597 मतों से पीछे हैं.
जबलपुर पश्चिम से BJP के राकेश सिंह 14695 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. सतना से सांसद एवं BJP उम्मीदवार गणेश सिंह 382 से अधिक मतों से आगे हैं. सीधी से सांसद एवं BJP उम्मीदवार रीती पाठक 499 मतों से आगे हैं. गाडरवारा से BJP उम्मीदवार एवं सांसद उदय प्रताप सिंह आठ हजार से अधिक मतों से आगे हैं.