MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी के लिए हार की एक बड़ी वजह आदिवासी समुदाय बना था. उस दौरान आदिवासी बीजेपी से खासा खुश नहीं थे और इसलिए पार्टी का समर्थन नहीं किया. अब 2023 में फिर से राज्य में चुनाव हैं और इस बार बीजेपी वह गलती नहीं दोहराना चाहती, तो चार साल पहले की थी. इसलिए आदिवासियों को साधने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समुदाय को अपना मुख्य फोकस बनाया है और उन्हें साधने में जुट गई है. 


साल 2023 में दोबारा गलती न हो, इसके लिए आदिवासियों को साधने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने क्रांतिकारी प्लान बनाया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों को रिझाने के लिए इस बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को क्रांतिकारी आयोजन के रूप में मनाने वाले हैं. आयोजन को लेकर सीएम निवास पर शुक्रवार देर रात बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीएम ने आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर शहडोल में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. 


यह भी पढ़ें: MP: सरकार की नीतियों से नाराज इन ब्यूरोक्रेट्स ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, राजनीति में उतरने के कयास


शहडोल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, बिरसा मुंडा की जयंती पर एमपी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसे शहडोल में आयोजित किया जा रहा है. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम दोपहर 2.00 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके पहले दोपहर 1.00 से 200 बजे तक 89 जनजातीय बहुल विकासखंडों के कार्यक्रम होंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम आनंद के प्रकटीकरण का रहेगा. प्रदेश में जनजातीय वर्ग के लोगों को बताया जाएगा कि पेसा एक्ट क्या है, इसके क्या लाभ हैं.


प्रदर्शनी से बताएंगे विकास की गाथा
शहडोल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनेक महत्वपूर्ण आयाम रहेंगे. जनजातीय विकास की गाथा बताने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जनजातीय लोक नृत्य होंगे. एकलव्य घंसौर के विद्यार्थी बैगा नृत्य प्रस्तुत करेंगे. पुलिस बैंड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी. संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के शुभारंभ और जेईईए नेट और क्लैट के सफल विद्यार्थियों का सम्मान भी होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे.