MP Election 2023: महाकौशल की इन सीटों पर BJP का खास फोकस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया पदाधिकारियों के साथ गहन मंथन
MP Assembly Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma के मुताबिक ना केवल संयुक्त बैठक बल्कि वन टू वन चर्चा पर विशेष फोकस है, ताकि रणनीति में जो भी कमियां हों उन्हें चुनाव तक दूर किया जा सके.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: नए साल की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी गुणा भाग में लग गईं हैं. कांग्रेस (MP Congress) ने जहां पोस्टर वार से नए साल की शुरुआत की है तो बीजेपी (MP BJP) संगठनात्मक बैठकों में जुटी हुई है. बीजेपी की महाकौशल अंचल के 9 जिलों की विशेष बैठक जबलपुर (Jabalpur) संभागीय कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में पिछले चुनाव में हारी सीटों पर जीत के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री और मण्डला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) भी मौजूद थे.
पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) ने सभी जिले के प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक में तकरीबन 1 घंटे तक संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ कार्य विस्तार को लेकर गहन मंथन किया गया. स्पष्ट तौर पर 2023 चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए संभागीय कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पार्टी की आगामी रणनीति के साथ-साथ चुनाव को लेकर किस प्रकार से मैनेजमेंट चलाया जाना है, इसको लेकर की भी गहन मंथन हुआ.
विधायकों को सुधार करने के निर्देश
सबसे ज्यादा मंथन पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर किया गया. साथ ही गुजरात मॉडल पर टिकट वितरण की बात करते हुए कमजोर प्रदर्शन करने वाले विधायकों को सुधार करने के निर्देश दिए गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के मुताबिक ना केवल संयुक्त बैठक बल्कि वन टू वन चर्चा पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि रणनीति में जो भी कमियां हों उन्हें आगामी चुनाव तक दूर किया जा सके.
भारत जोड़ो यात्रा की चंपत राय की तारीफ पर क्या बोले शर्मा
वहीं, पत्रकारों से चर्चा में जब सवाल आया कि श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख और विहिप के वरिष्ठ नेता चंपत राय द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की गई है तो इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तंज भरा लहजा अपनाया. उन्होंने कहा कि जो इस स्तर के बड़े पदाधिकारी होते हैं, उनका मन मस्तिष्क भी बड़ा होता है, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य शामिल थे, इसलिए उसकी तारीफ करना आसान नहीं है.
Ujjain: 'गराडू' पर दिखने लगा महंगाई का असर, शीतलहर में बढ़ी डिमांड, गरम जलेबी के साथ लें आनंद