MP BJP Candidates List: बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र सिंह तोमर
MP BJP Candidates List 2023: प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल से रवाना होते ही BJP ने अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. खास बात यह है कि इस सूची में केंद्रीय मंत्री, सांसदों को मौका दिया गया है.

MP BJP Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 सांसदों को टिकट दिया है, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री हैं. इनमें प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते मोदी सरकार में मंत्री हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरा जोर लगा रही है. पार्टी यह चुनाव किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. शायद यह पहली बार है जब केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया गया है. इस सूची में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद और मंत्री शामिल हैं.
बता दें कि अब कुछ ही महीनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. इसे लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है. राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आज बीजेपी की ओर से 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है. इस सूची में 7 सांसदों को मौका दिया गया है, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी का 6 महीने में एमपी का सातवां दौरा, विधानसभा चुनाव में यूं हो सकता है असर, जानें समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

