MP News: प्रदेश की जनहितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने और हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण करने को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार 5 फरवरी से 'विकास यात्रा' (Vikaya Yatra) निकालने जा रही है जो 25 फरवरी तक जारी रहेगी. 20 दिनों तक निकलने वाली इस यात्रा का रूट क्या रहेगा, इसको लेकर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया को जानकारी दी.


संत रविदास को माल्यार्पण कर शुरू होगी यात्रा
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आज विकास यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई है. जैसा कि सभी को पता है कि 5 फरवरी से विकास यात्रा आरंभ होने जा रही है और कल रविदास जयंती भी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शासन को दिशा-निद्रेश जारी कर दिए हैं. चूंकि कल रविदास जयंती है इसलिए यात्रा की शुरुआत संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू की जाएगी. सभी वार्डों से निकलने के लिए यात्रा का रूट तैयार किया गया है. यात्रा के लिए एक रथ भी तैयार किया गया है. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.


'इंदौर में होगा 100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण'
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड में किए जा रहे लगभग 100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाना है और लगभग 300 करोड़ के कामों का भूमिपूजन होना है. वार्डों में विकास यात्रा में किस तरह से रूट रहेगा इसको लेकर एक ऑटो रिक्शा भी यात्रा के आगे-आगे चलेगा जो लोगों को प्रचार प्रसार कर यात्रा के रूट की जानकारी देगा. साथ ही रूट में क्या गतिविधियां होंगी इसकी भी जानकारी देगा.


'हर वार्ड में बनेगी एक विकास की दीवार'
निगमआयुक्त ने कहा कि रूट में आने वाले सभी संस्थान, एसोसिएशन के लोगों को यात्रा के बारे में सूचना दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके कि किस तरह की हितग्राही मूलक योजनाओं से उनके वार्ड को लाभान्वित किया गया है. निगम आयुक्त ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान एक विकास की दीवार का निर्माण भी सभी वार्डों में किया जाएगी जिस पर उस वार्ड में किये गए विकास कार्यों और जो काम होने हैं उसकी चर्चा की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


Vikas Yatra: विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रभारी मंत्री करेंगे, इंदौर सांसद ने दी जानकारी