MP Election 2023: कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' के एलान पर भड़के BJP प्रदेश अध्यक्ष, बोले- 'पहले माफी मांगो यात्रा निकालो'
MP Elections 2023: वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने नौजवानों, किसानों, महिलाओं सबके साथ अपने 15 महीने के कार्यकाल में लगातार झूठ बोला था. इसलिए कांग्रेस को 'माफी मांगो यात्रा' निकालनी चाहिए.
VD Sharma on Congress Jan Akrosh Yatra: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकलने के एलान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) भड़क गए हैं. इस मामले पर टिप्प्णी करते हुए वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस को 'माफी मांगो यात्रा' निकालनी चाहिए. शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) को 'करप्शन नाथ' बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार में झूठ बोलकर जो भ्रष्टाचार किए थे, उसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि मिस्टर बंटाधार का चेहरा देखकर जनता को 2003 से पहले का दौर याद आ जाता है. इसलिए दिग्विजय सिंह को जनता के बीच में जाकर कहना चाहिए कि मैं आपके बीच में नहीं आऊंगा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का बंटाधार कर दिया था. बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने आगे कहा कि करप्शननाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में झूठ बोलकर जो भ्रष्टाचार किए थे, उसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए.
कांग्रेस निकाले 'माफी मांगो यात्रा'- वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने नौजवानों किसानों महिलाओं सबके साथ अपने 15 महीने के कार्यकाल में लगातार झूठ बोला था. इसलिए कांग्रेस को 'माफी मांगो यात्रा' निकालना चाहिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सनातन धर्म से जुड़े विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उदयनिधि के बाद अब डीएमके नेता व कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री ए राजा द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिये गए अमर्यादित बयान की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. उन्होंने कहा कि सनातन के खिलाफ घमंडिया गठबंधन के नेताओं के शर्मनाक बयानों से यह स्पष्ट है कि इनका एकमात्र मकसद समाज में नफरत फैलाना है.
शर्मा ने आगे कहा कि तुष्टिकरण की नीति और सत्ता के लालच में विपक्षी दल उस सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, जो सदियों से मानव कल्याण और विश्व शांति का संदेश दुनियाभर में दे रहा है. जनता यह देख रही है कि कैसे कांग्रेस और उसके साथी दल राजनीतिक लाभ के लिए चुनावी हिंदू बनते हैं. जनता इनको माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी IAS, लेखपाल को धमकाकर कर रहा था ये डिमांड