MP Assembly Election 2023: अगले साल मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) मिशन 2023 को फतह करने की तैयारियों में लगी है. अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी (AAP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी जुट गई है. प्रदेश में बसपा तीखे तेवरों के माध्यम से जमीन तलाश रही है. बीते दिनों सीहोर (Sehore) के अहमदपुर मंडी प्रांगण में बसपा ने सभा का आयोजन किया. सभा को बसपा के प्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार ने संबोधित किया. सीएम के गढ़ में बसपा प्रदेश प्रभारी अहिरवार के जबरदस्त तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने भरी सभा में पुलिस को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगला कार्यक्रम थाना परिसर में आयोजित किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में BSP की हुंकार
बसपा प्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार ने आरोप लगाया कि टीआई कोई गलत निर्णय लेता है तो विधायक के कहने पर लेता है. थानेदार मजबूरी में फैसला लेता है क्योंकि उसे कुर्सी बचाना है. उन्होंने कहा कि अहमदपुर के साथी हमसे मिलने आए. आने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि अहमदपुर थाना हमारे गांव अंतर्गत है. हम बीजेपी से जुड़े हैं लेकिन बीजेपी के ही विधायक ने हमें थाने में ठुकवाने और पिटवाने का काम किया. आज हमारे दर्द और तकलीफ को कांग्रेसी भी नहीं सुन रहे हैं.
ग्रामीण बोले हमारे साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए आप हमारी मदद करें. हम ज्यादा पीड़ित हैं. हमने कहा कि टीआई साहब के पास जाइए. कानूनी अधिकार बाबा साहब ने दिया है. मेरी बात सुनने पर उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में बैठा टीआई विधायक का गुलाम है. थानेदार विधायक के कहने से चलता है. हमने मामले से सीहोर एसपी को अवगत कराया कि अहमदपुर टीआई का रवैया ठीक नहीं है. एसपी ने उन्हें समझाया है. हम भी बसपा प्रदेश प्रभारी होने के नाते इस मंच से अहमदपुर टीआई को आगाह करते हैं कि बीजेपी का नेता, कार्यकर्ता आपके थाने में आता है तो आप कुर्सी देते हैं, कांग्रेस का कार्यकर्ता आता है तो आप कुर्सी देते हैं. थाने तक हमारी आवाज जा रही है.
MP News: मवेशी को सार्वजनिक स्थान पर खुला छोड़ना पड़ेगा महंगा, पशुपालक पर कार्रवाई का अध्यादेश जारी
प्रदेश प्रभारी ने थाने में कार्यक्रम करने की दी धमकी
कान खोलकर सुन लेना जिस प्रकार आप बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्ता को कुर्सी देते हैं. अगर बसपा कार्यकर्ता के थाने में आने पर कुर्सी नहीं दी तो इतना ध्यान रखना आज हमने कार्यक्रम मंडी प्रांगण में किया है. टीआई का रवैया नहीं बदलने पर अगला कार्यक्रम थाने में किया जाएगा. हम कानून को मानने वाले लोग हैं. इसलिए पहले आगाह करते हैं. अगर बात समझ नहीं आती तो हम अपने कार्यकर्ता को समझाते हैं कि हाथी का झंडा और एक मोटा डंडा लेकर आपके थाने में कार्यक्रम करेंगे फिर नहीं बोलना कि आपने पहले नहीं बताया.