MP Election 2023 News: निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के पर चुनाव के लिए सोमवार (9 अक्टूबर) को तारीख का एलान कर दिया. तारीखों के एलान के बाद मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. चुनाव के लिए सभी सियासी जमातों ने तैयारी भी तेज कर दी. बीजेपी ने भी सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सारंग सहित 57 लोगों को टिकट मिला है.
मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान को उनकी रिवायती सीट बुधनी से टिकट मिला, जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को नरेला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. चौथी सूची में नरेला से उम्मीदवार बनाए जाने के एलान के बाद, विश्वास सारंग के आवास पर जश्न का माहौल है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जहां विश्वास सारंग को गोद में उठा कर उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं और फूल माला पहना कर उनका स्वागत कर रह हैं. इस दौरान उनके समर्थक ढोल नगाड़ा बजाते हुए जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
विश्वास सारंग ने टिकट मिलने पर पहुंचे मंदिर
टिकट की घोषणा होने के तुरंत बाद ही विश्वास सारंग सबसे पहले खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक और क्षेत्र के रहवासी भी वहां पहुंचे और फूल-माला व ढोल-नगाड़े बजा कर जमकर उनका स्वागत किया. मंत्री विश्वास सारंग की खेड़ापति हनुमान जी में अटूट आस्था है. मंदिर के बाहर से ही मंत्री सारंग दंडवत प्रणाम करते हुए हनुमान जी के मंदिर तक पहुंचे. हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्होंने दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर का परिक्रमा भी लगाया और हनुमान जी की आरती की, मंत्री मंदिर प्रांगण में अकेले करीब आधे घंटे ध्यान आसन में बैठे. इस दौरान एक छोटी बच्ची अचानक उनके पास आई, जिसे देख उन्होंने बच्ची के पैर छुए और आशीर्वाद लिया.
समर्थकों ने कांधे पर बिठाकर किया डांस
इस दौरान एक छोटी बच्ची अचानक उनके पास आई, जिसे देख उन्होंने बच्ची के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. मंदिर के बाहर निकलते ही सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक और रहवासियों ने मंत्री विश्वास सारंग को अपने कांधे पर बैठा लिया और ढोल की ताल पर जम कर थिरके. मंत्री विश्वास सारंग ने भी हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया. महिलाओं ने उनकी आरती उतार उन पर फूलों की वर्षा की. इसके बाद मंत्री पैदल ही क्षेत्र की जनता के बीच आशीर्वाद लेने निकल गए.समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाईयां दी.
इन मंत्रियों को बीजेपी ने दिया टिकट
नरेला विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई है. इस सीट से चिकित्सा शिक्षा मंत्री लगातार तीन टर्म से जीतते आ रहे हैं. साल 2008, 2013 और 2018 में विश्वास सारंग ने यहां से कांग्रेस उम्मीदवार को सुनील सूद को लगातार तीन बार हरा चुके हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज के करीबियों मंत्रियों अधिकतर का नाम एलान कर उनका टिकट कंफर्म कर दिया है. चौथी सूची में शिवराज सरकार के जिन मंत्रियों को टिकट दिया गया है, उनमें डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, गोपाल भार्गव, कमल पटेल, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, मोहन यादव, तुलसीराम सिलावट, राजेंद्र शुक्ला, नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग सहित कई बड़े नाम शामिल है.