MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शुरू हुई 'कपड़ाफाड़' राजनीति! जानिए कमलनाथ के बयान पर किसने क्या कहा?
MP Elections: बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि, यह हालत है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें टिकट का होश नहीं. कोई भी कन्फ्यूजन पैदा कर टिकट फाइनल करा रहा है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट की पहली लिस्ट आते ही 'कपड़फाड़' राजनीति शुरू हो गई है. एक वायरल वीडियो में पीसीसी के कमलनाथ (Kamal Nath) नाराज कार्यकर्ताओं से यह कहते सुने जा रहे हैं कि, आप यहां गदर मत कीजिए. दिग्विजय और जयवर्द्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बिना किसी संदर्भ के किया गया ट्वीट अब कई सवालों को दवा दे रहा है. उन्होंने कहा कि, समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. इस पूरे मामले में बीजेपी ने जमकर चुटकी ली है.
दरअसल, सोमवार को कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे. वे रघुवंशी के टिकट को लेकर तेज आवाज में बोलने लगे. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, आप यहां गदर मत कीजिए. दिग्विजय और जयवर्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए. हालांकि, बाद में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से धैर्य बनाये रखने की अपील की. इस अपेक्षा के साथ की है कि शीर्ष नेतृत्व विचार मंथन के बाद सेवा का अवसर देगा. बता दें कि, रघुवंशी का टिकट शिवपुरी से लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट मिलने की आस लगाए बैठे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को इस सूची में अपना नाम न होने से झटका लगा है.<
"दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..."
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) October 16, 2023
अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये।
खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है।
वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप… pic.twitter.com/SU0JMkxjCi
बीजेपी ने किया तंज
वहीं कमलनाथ के बंगले पर हुई घटना का वीडियो बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए. अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये. खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है. वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा."
दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर बीजेपी ने ली चुटकी
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दार्शनिक अंदाज में गहरे संदेश वाली एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने बगैर किसी घटना का संदर्भ लिए हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि, "जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं. नर्मदे हर." वहीं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एक बार फिर चुटकी लेते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि, "कमलनाथ जी द्वारा कपड़े फड़वाने के बयान के बाद दिग्विजय सिंह जी का ट्वीट "धैर्यपूर्वक निकालें समाधान" हैरान-परेशान कांग्रेसियों का नहीं निकलेगा समाधान, कमलनाथ जी ने कपड़ा फड़वाने का लिया ठान!"
जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2023
नर्मदे हर। @INCIndia @INCMP @BJP4MP @BJP4India @OfficeOfKNath
कांग्रेस ने दी सफाई
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर कहा कि, 'यह हालत है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें टिकट का होश नहीं. कोई भी कन्फ्यूजन पैदा कर टिकट फाइनल करा रहा है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच अंतर्कलह साफ दिखाई दे रही है.' हालांकि, इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष बबेले ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, यह शक है कि ये वीडियो फेक है. इसकी हम जांच करवाएंगे, लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी तरह की जांच की कोशिश नहीं की गई है.