मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इशारों-इशारों में साफ संकेत दिया कि बीजेपी की सरकार बनने पर वे सीएम की कुर्सी के दावेदार होंगे. चौहान ने आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले ने एक सभा में लोगों से पूछा कि "मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं, फिर से भाजपा की सरकार बनना चाहिए कि नहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार बनना चाहिए कि नहीं?" इस दौरान पब्लिक ने उनकी सभी बातों का जोरदार समर्थन किया.


दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार (6 अक्टूबर)  को चरण पादुका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिंडौरी पहुंचे थे. अपने चिरपरिचित अंदाज में चौहान ने कहा कि,"मैं बड़ा भाग्यशाली भाई हूं, मेरी प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनें है. एक हजार रुपए देता हूं, तो 15 हजार करोड़ रुपए लगते है. जैसे-जैसे पैसे का जुगाड़ होता जाएगा आपकी राशि बढ़ती जाएगी.उसे तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा."


इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने इमोशनल होकर वह बात कही,जो प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने लाडली बहनों और भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि,"मेरे साथ आज सभी संकल्प लें कि जो आपके हित में काम करेगा,आप उसी के साथ है.इसलिए आप बताओं मैं अच्छा काम कर रहा हूं कि नहीं.फिर से मुख्यमंत्री बनूं कि नही? मोदी जी प्रधानमंत्री बने कि नहीं? भाजपा की सरकार बनें कि नहीं? जब जनता ने उनकी हर बात को समर्थन किया तो उन्होंने कहा कि,"इसलिए संकल्प लीजिए और भारत माता की जय बोलिए."


इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी के कॉलेज तिराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो भी किया. पुलिस ग्राउंड में वन विभाग की ओर से आयोजित चरण पादुका कार्यक्रम और राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और वन मंत्री विजय शाह भी शामिल हुए. इस दौरान रानी दुर्गावती सम्मान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके, वीर शंकर शाह-रघुनाथ शाह सम्मान बुधपाल सिंह,ठक्कर बापा सम्मान डॉक्टर तापस चकमा,जननायक टंट्या भील सम्मान राजा राम कटारा,बादल भोई सम्मान स्व राजाराम बास्कले और जन गण श्याम सम्मान सीमा अलावा को दिया गया.