Shivraj Singh Chouhan on Congress: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिनों में होन वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में लगातार आरोप-प्रच्यारोप का दौर भी जारी है.  ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन पर खूब तंज कसा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, कमलनाथ ने अपने ही I.N.D.I.A गठबंधन को धोखा दिया, वे भरोसा लायक नहीं हैं.


दरअसल,  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ऐसा लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ को दी है और वे फ्रेंचाइजी लेकर किसी की नहीं सुन रहे हैं. अब वे I.N.D.I.A गठबंधन, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से किसी की नहीं सुन रहे और अपनों को स्थापित करने में लगे हैं.






'बनने से पहले टूटा I.N.D.I.A गठनबंधन'
वहीं इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सूची प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, कल कांग्रेस की सूची जारी हुई है, इस सूची में कुछ टिकट कमलनाथ ले गए, कुछ टिकट दिग्विजय सिंह ले गए, बाकि हाथ मलते रह गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा था कि, अब आपस में लड़ाई मची हुई है. विरोध हो रहा है पुतले जल रहे हैं. एक अपने बेटे को स्थापित कर रहा है, दूसरा अपने बेटे को स्थापित कर रहा है. सीएम शिवराज ने कहा कि, दुर्गति कांग्रेस के अंदर भी है. I.N.D.I.A गठनबंधन तो बनने के पहले ही टूट गया, जिसका कोई भविष्य है ही नहीं, ये घमंडिया लोग बनने से पहले ही बिखर गए.





ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में किया बड़ा उलटफेर, 3 सीटों पर बदले प्रत्याशी, BJP के 4 बगावती नेताओं को दिया टिकट