Shivraj Singh Chouhan on MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, राजनीति की राहें बड़ी रपटीली होती हैं, इसलिए कदम-कदम पर फिसलने का खतरा होता है. सीएम ने गुरुवार को प्रदेश के उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वितीय चरण का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ईश्वर की कृपा से मध्य प्रदेश की धरती पर महाकाल महालोक, अद्वैत लोक, रामराजा लोक, हनुमान लोक और देवी लोक बन रहे हैं. महाकाल महाराज से एक ही प्रार्थना है कि जब तक सांस रहे, सनातन की सेवा करता रहूं, जनता की सेवा में जुटा रहूं.
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, यही सनातन धर्म है. उन्होंने कहा कि इस सनातन धर्म पर कुछ लोगों ने उंगली उठाई और सनातन को खत्म करने की बात कही, लेकिन सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाया क्योंकि सनातन का न आदि है और न ही अंत है. वहीं सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश को वो चौपट प्रदेश कह रहे हैं, लेकिन विकास, विकास और विकास ही मध्य प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य है.
भावुक हुए सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आप (संत) हमें सही रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन करते रहें. राजनीति की राहें बड़ी रपटीली होती हैं, कदम-कदम पर फिसलने का खतरा होता है. कई बार हम खुद ही फिसल जाते हैं. कई बार चक्कर में डालने वाले लोग हमें धक्का देने आ जाते हैं. सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए आपका आशीर्वाद (हमारे लिए) बना रहे.
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होना है और राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान प्रचार के दौरान अक्सर भावुक होते रहे हैं.