MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कांग्रेस नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, दोनों 1971 में आई गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरे अपने' के हर समय झगड़ने वाले किरदार 'श्याम' और 'छेनू' की तरह हैं, न कि शोले के 'जय' और 'वीरू' जैसे दोस्तों सरीखे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय का नाम लिए बगैर शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस नेता उन्हें जय और वीरू (शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए किरदार) कहते हैं, लेकिन वे वास्तव में श्याम और छेनू (मेरे अपने में विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा निभाए गए किरदार) हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रभुत्व बनाए रखने के लिए हर समय लड़ते रहते हैं.


वहीं सतना में प्रेस कांफ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि, भारतीय जनता पार्टी से मुकाबले के लिए बनाया गया कांग्रेस और 25 अन्य दलों का विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) आकार लेने से पहले ही बिखर गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और 'I.N.D.I.A' में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने हाल ही में दावा किया था कि, कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों की परवाह नहीं है.


सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, यह वही कांग्रेस है, जो भगवान राम को काल्पनिक कहती थी. इन्होंने तो कोर्ट में इसका एफिडेविट भी दिया था. ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि दशरथ जी के महल में 10 हजार कमरे थे, बताओ कौन से कमरे में राम का जन्म हुआ? यह वो कांग्रेस थी, जो राम जी को काल्पनिक बताती थी. आज जब वह देख रही है देखिए राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं, भगवान है, भारत की पहचान है, उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता है.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज को 11 तो कमलनाथ को 10 प्रत्याशी देंगे चुनौती, ये नेता ठोक रहे चुनावी ताल