MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'उद्योगपतियों को गाली, कमलनाथ सेठ को CM फेस...'
MP Elections 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने राहुल गांधी को मिसगाइडेड मिसाइल तक बता दिया.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी आप दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां मध्य प्रदेश में उद्योगपति कमलनाथ (Kamal Nath) सेठ को सीएम फेस बना दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साल 2018 में राहुल गांधी की कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण ही मध्य प्रदेश के किसान डिफाल्टर हो गये थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (10 नवंबर) को मंडला के इंद्री में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी संपतिया उइके (Sampatiya Uikey) के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, "राहुल बाबा आज मध्य प्रदेश आये हो, तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो. तुमने किसानों से कर्ज माफ करने के लिए कहा लेकिन उन्हें तुमने डिफॉल्टर बना दिया. तुम दिल्ली में बैठ कर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां तुमने उद्योगपति कमलनाथ सेठ को सीएम फेस बना दिया है."
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम शिवराज ने आगे कहा, "तुम (राहुल गांधी) नारी सम्मान की बात करते हो और तुम्हारे नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं. नीतीश कुमार जैसे और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है. तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जैसे मुख्यमंत्री के गले में बाहें डालकर घूमते हो."
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम तो मिसगाइडेड मिसाइल हो, तुमने कभी किसी के लिए कुछ नहीं किया. पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए बीजेपी प्रत्याशी संपत्ति उइके के लिए वोट भी मांगा.
यहां बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कई शहरों में रोड शो के साथ चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की चुप्पी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'मिसगाइडेड मिसाइल...', राहुल गांधी पर CM शिवराज सिंह चौहान का तंज