Madhya Pradesh News: अपनी भावनात्मक शैली के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लोगों के दिल में घर कर जाते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कुछ ऐसा किया कि हर ओर उसकी चर्चा हो रही है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी विधानसभा पहुंचे थे. कार्यक्रमों से निपटने के बाद देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ अचानक फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर जा पहुंचे. प्रेम बाई भाई शिवराज सिंह चौहान और भाभी साधना सिंह चौहान को अपने घर देखकर फूली नहीं समाईं.


बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. शाहगंज नगर में चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का समागम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के साथ सहज अंदाज में मिले. सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ ही भोजन भी किया. शाहगंज के कार्यक्रम के अलावा भी सीएम शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र में अन्य जगह भी पहुंचे.


बच्चों के साथ खिचवाईं फोटो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों से निपटने के बाद अचानक से फूल बेचने वाली बहन प्रेम बाई के घर जा पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रेम बाई के परिजनों से सहज अंदाज में मिले. बच्चों को लाड़ किया और सभी के साथ फोटो भी खिंचवाईं. 


सीएम शिवराज को पहनाई थी अंगूठी
बता दें कि, बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान मतदान से पहले नामांकन जमा करने के लिए बुधनी विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान फूल बेचने वाली एक महिला ने सीएम शिवराज को अंगूठी पहनाई थी. अंगूठी पहनाते-पहनाते यह बहन रोने लगी थी. अंगूठी पहनने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेम बाई को बहन कहकर संबोधित किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह अंदाज पूरे प्रदेश भर में चर्चाओं में आया था. चुनाव के बाद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी फूल बेचने वाली बहन को नहीं भूले और अचानक से उनके घर जा पहुंचे. सीएम का यह अंदाज एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.




ये भी पढ़ें: 


Indore Murder: मामूली सी बात पर मार डाला, इंदौर में बुजुर्ग पिता और बहन की हत्या कर फरार आरोपी गोवा से गिरफ्तार


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply