MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने तारीख घोषित कर दी है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) का पालन सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश हैं. इसलिए पुलिस विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में इंदौर में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां पर तीन अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस ने तकरीबन 34 लाख रुपये जब्त किए हैं.
आचार संहिता के बीच इंदौर जिले के देपालपुर सिमरोल और सांवेर क्षेत्र में 3 बड़ा एक्शन लिया है. गौतमपुरा उज्जैन रोड में बहिरामपुर जांच नाके में 18 लाख 55 हज़ार रुपये की नगदी बरामद की गई है. SDM रवि वर्मा ने बताया है कि ज़ब्ती कार्रवाई जारी है. वहीं, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत चिमली फाटे में स्टेटिक टीम द्वारा 12 लाख रुपया की नगदी जांच के दौरान बरामद की गई है. SDM सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर इंदौर ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी द्वारा बताया गया कि गवालू चेकिंग नाका के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा रवि पिता हरीश बोबडे निवासी द्वारकापुरी इंदौर की कार से 4 लाख रुपये जब्त किए गए. हरीश ये पैसा बड़वाह से इंदौर लेकर जा रहा था. हरीश द्वारा जब्त रुपयों के संबंध में पुलिस को मौके पर विधिवत कागज प्रस्तुत नहीं किए गए. डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गरबों पर नहीं रहेगी रोक
आचार संहिता के बीच इंदौर पहुंचे भारत सरकार के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने बताया कि गरबे जैसे धार्मिक आयोजन पर आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. ऐसे धार्मिक आयोजनों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि बशर्ते ऐसे कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल के महिला थाने को मिला ISO प्रमाण पत्र, ये उपलब्धि पाने वाला देश का पहला वुमन पुलिस स्टेशन