(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: अमला सीट से प्रत्याशी बदल सकती है कांग्रेस, निशा बांगरे के इस्तीफे के बाद बदलेंगे समीकरण?
MP Assembly Election 2023: अमला सीट पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार का एलान कर चुकी है, लेकिन अब माना जा रहा है कि निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उनकी दावेदारी यहां से बढ़ गई है.
MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एमएलए (MLA) बनने के इच्छुक कैंडिडेट 30 अक्टूबर तक अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार की चर्चा पूरे देश मे हो रही है. कांग्रेस ने यहां से सबसे आखिर में अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी लेकिन अभी ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि टिकट में बदलाव किया जा सकता है.
सबसे पहले जानते हैं कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आमला सीट इन दिनों इतनी चर्चा में क्यों है? दरअसल,कांग्रेस ने दो चरणों में जब अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तब 229 टिकट फाइनल किए गए. एकमात्र अमला सीट को होल्ड पर रखा गया.कांग्रेस यहां से मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे (डिप्टी कलेक्टर) को चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में थी. निशा ने 2 महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार उसे मंजूर नहीं कर रही थी.इसके खिलाफ निशा ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश में राज्य सरकार को निर्देश दिए गए कि सोमवार 23 अक्टूबर तक निशा बांगरे के इस्तीफा पर फैसला ले लिया जाए.
किस पार्टी को जॉइन करेंगी निशा बांगरे?
इसी बीच 23 अक्टूबर को जब सरकार की तरफ से निशा बांगरे के इस्तीफा पर कोई फैसला सार्वजनिक नहीं किया गया तो कांग्रेस ने आमला सीट पर दूसरे नाम मनोज मावले को टिकट दे दिया. मामले में नया पेंच तब आया जब मंगलवार (24 अक्टूबर) को सरकार ने निशा बांगरे को इस्तीफा मंजूर होने की जानकारी भेजी. इसके बाद निशा बांगरे ने एलान किया कि,मैं चुनाव लड़ूंगी लेकिन यह नहीं कहा कि किस पार्टी से नामांकन दाखिल करेंगी. वह बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार में से किसी एक दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं.
निशा बांगरे ने कांग्रेस से किया सवाल
निशा बांगरे ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'कांग्रेस ने आमला सीट मेरे लिए छोड़ने की बात कही थी. अब इस्तीफा मंजूर हो गया है, तो उनसे उनका निर्णय पूछा है. उनका जो भी फैसला हो मैं चुनाव लड़ूंगी और सत्य पर चलने वालों की बाधा बनने वालों को जवाब दूंगी.' कांग्रेसी खेमे में उहापोह के बावजूद कहा जा रहा है कि निशा के पास विकल्प कम नहीं हुए हैं. कांग्रेस के अलावा वह चाहें तो बीएसपी, आप और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. इसके अलावा वह निर्दलीय भी चुनाव में उतर सकती हैं.
कांग्रेस मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा का कहना है, 'हमारी पार्टी इंतजार कर रही थी कि सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार करे और वह हम उन्हें टिकट दें लेकिन बीजेपी ने इसमें बहुत चालाकी से खेला. सरकार ने सोमवार को ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, लेकिन कांग्रेस की ओऱ से अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद 23 अक्टूबर मंगलवार को आदेश जारी किया गया.'
कटने वाला है मनोज मावले का टिकट?
अब कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर से मनोज मावले की टिकट काटकर निशा बांगरे को उम्मीदवार बनाने के लिए आलाकमान को मनाया जा रहा है. पार्टी के लिए सुखद है कि मनोज मावले ने भी इसके लिए सहमति दे दी है.कहा जा रहा है कि आज मंगलवार की शाम तक कांग्रेस अलाकमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवेदन पर आमला सीट से अपना उम्मीदवार बदलने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनावी बिगुल फूंकने उज्जैन आएंगे पीएम मोदी, करेंगे आमसभा, अभी तारीख तय नहीं