MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब रोचकता की ओर बढ़ रहा है. राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी जोर शोर से अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इस बीच बुदनी विधानसभा से एक रोचक मामला सामने आया है. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  के सामने कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए अभिनेता विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहग्राम जैत में उनके घर वोट मांगने जा पहुंचे.


बता दें कि, प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बुदनी विधानसभा सीट खासी वीआईपी सीट है. इस सीट से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनते आ रहे हैं. इस बार भी बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ही बुदनी से प्रत्याशी बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने अभिनेता विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है. 


प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवार
बुदनी विधानसभा में दोनों ही प्रमुख दलों से उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. दो दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. सीएम शिवराज सिहं चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान व पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी मौजूद थे. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है.


विक्रम भी प्रचार में जुटे
इधर कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए विक्रम मस्ताल भी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. एक दिन पहले ही विक्रम मस्ताल प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत पहुंचे, जहां वे सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे और वोट की अपील की. इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल की आवभगत की.



यह भी पढ़ें:  MP Elections 2023: वीडी शर्मा के बयान पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा- 'भगवान राम आस्था का केंद्र हैं राजनीति का नहीं'