MP Election 2023: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, एमपी-तेलंगाना में प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर
Congress Central Election Committee Meeting: मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 अक्टूबर को होगी.
MP Election 2023: साल के आखिरी में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों की तारीख का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं सभी पांच राज्यों की वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि, कांग्रेस (Congress) ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
13 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee) की बैठक 13 अक्टूबर को होगी. इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दोनों राज्यों में कर सकती है. वहीं इस वक्त कांग्रेस खेमे में काफी हलचल नजर आ ही है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के मंडला में थीं. वहां उन्होंने ‘जन आक्रोश रैली’ में लोगों को संबोधित किया. ‘जन आक्रोश रैली’ में प्रियंका गांधी का साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने दिया, जिसमें एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे.
मंडला में प्रियंका गांधी की हुंकार
‘जन आक्रोश रैली’ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि, जब भर्ती की परीक्षाओं में घोटाला है तो नौजवान करे क्या. पढ़ाई करते हैं और अच्छे अंक लाते हैं आगे जाकर फीस भरते हैं. माता-पिता बच्चों को बाहर भी पढ़ने के लिए भेज देते हैं कि अच्छा भविष्य बनेगा. लेकिन परीक्षा में घोटाला हो जाता है. परीक्षा में पास होता है तो नियुक्ति नहीं होती. सबसे बड़ा व्यापम का घोटाला हुआ कितने लोगों की जानें चली गईं. कोई जांच नहीं हुई. सिर्फ सरकार चली जा रही है..
गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. अभी भी 94 नाम पर विचार चल रहा है. वहीं कांग्रेस (Congress) की अभी एक भी सूची नहीं आई है. पार्टी के सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस अभी वेट एंड वॉच का गेम खेल रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘शिवराज सरकार की वजह से बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी’ कमलनाथ का सीएम पर हमला