MP Assembly Election 2023: देश के 5 राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव को लेकर जहां बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, तो कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकालने की शुरुआत आज से की है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस एक साथ मध्य प्रदेश के सात स्थानों से यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस ने यात्रा के लिए विशेष रथ हैदराबाद से मंगवाए हैं. 


विधानसभा चुनावों में जनता को रिझाने के लिए जहां बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. वहीं कांग्रेस भी 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश में एक साथ सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा के लिए विशेष रथ तैयार करवाए हैं. इन रथों पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ सहित अन्य दिग्गज नेताओं के फोटो लगे हैं. नेता इन रथों पर सवार होकर जनता को संबोधित करेंगे. जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, घोटालों को बताया जाएगा. शिवराज सरकार के कथित 50 प्रतिशत कमीशन की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए पर्चे छपवाए गए हैं.  


अपनी जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस सूबे की जनता से 11 वादें करने वाली है. जानकारी के अनुसार ये वादे निम्न प्रकार हैं.



  • महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की राशि 

  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर

  • 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हॉफ

  • किसानों का कर्ज होगा माफ

  • पुरानी पेंशन योजना लागू 

  • 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री

  • किसानों के बिजली बिल माफ

  • ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण

  • 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली

  • कराएंगे जातिगत जनगणना

  • वापस होंगे किसानों के मुकदमें


वहीं कांग्रेस राज्य में 7 जगहों से जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. नीचे हम आपको डिटेल में बता रहे हैं कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा किन-किन स्थानों से निकाली जाएगी.



  1. जीतू पटवारी- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास

  2. डॉ. गोविंद सिंह- श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना

  3. अरुण यादव- छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भेापाल

  4. कमलेश्वर पटेल- सिंगरौली, सीधी, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सतना

  5. अजय सिंह- रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन

  6. सुरेश पचौरी- हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम

  7. कांतिलाल भूरिया- बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा


ये भी पढ़ें:


MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप, बोले- बीजेपी चुनाव में लगा रही सरकार का पैसा