MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 49 जिलों में कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. इस लिस्ट में एक भी अल्पसंख्यक वर्ग के नेता का नाम नहीं था. ये लिस्ट चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के लेटर हेड पर जारी की गई थी. मध्य प्रदेश के इस सूची को लेकर विरोध के बाद इसे रोक दिया गया था. हालांकि बाद में सूची को फर्जी करार दिया गया है. इस लिस्ट को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने दावा किया है कि चुनाव अभियान समिति की सूची में एक भी अल्पसंख्यक वर्ग के नेता का नाम नहीं था. इस वजह से आपत्ति दर्ज कराई गई तो बाद में सूची को रोक दिया गया है.


बता दें कि चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश के 49 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी. यह लेटर हेड पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया का था. कथित तौर पर जारी हुई सूची को लेकर विरोध भी शुरू हो गया. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने दावा किया है कि इस सूची में एक भी अल्पसंख्यक वर्ग के नेता का नाम सम्मिलित नहीं किया गया था. इसकी शिकायत उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, आरिफ मसूद सहित कई बड़े नेताओं को की थी.


फर्जी तरीके से जारी की गई थी सूची
मकसूद अली ने दावा किया कि इसके बाद सूची को फर्जी बतातक रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विरोध के बाद सूची को रोक दिया गया. हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने इस सूची को फर्जी बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के लेटर हेड का उपयोग करते हुए फर्जी तरीके से सूची जारी की गई थी. इसमें चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर का भी उपयोग किया गया था. 


के के मिश्रा ने कहा कि जब इस बात की जानकारी कांग्रेस नेताओं को लगी तो उन्होंने तुरंत सूची फर्जी करार दे दिया. हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है. बता दें कि सूची में सभी जिले के नेताओं के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे. 


ये भी पढ़ें:


MP Election 2023: एमपी चुनाव के लिए टिकट मांगने वालों से दिग्विजय सिंह ने बनाई दूरी, बोले- इनसे जाकर मिलें