MP Election 2023: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने छुए कैलाश विजयवर्गीय के पैर, Video Viral
MP Elections 2023: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता सियासत को पीछे छोड़कर एक दूसरे के गले लगते नजर आए. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के पैर छुए.
MP Assembly Election 2023: इंदौर में रविवार को सियासत की एक ऐसी उजली तस्वीर सामने आई जिसने इस देश के लोकतंत्र को और मजबूत कर दिया. दरअसल, आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता सियासत को पीछे छोड़कर एक दूसरे के गले लगते नजर आए. हम बात कर रहे हैं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की. दोनों ही इस बार इस विधानसभा में दम दिखा रहे हैं.
संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के छूए पैर
बता दें, कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) घोषित उम्मीदवार हैं, लेकिन संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. ऐसे में आज जो तस्वीर सामने आई उसने बता दिया कि राजनीति में मतभेद हो तो चलेगा पर मनभेद नहीं होना चाहिए जिसका उदाहरण आज दोनों नेताओं ने बखूबी पेश किया. संजय शुक्ला अपने बयानों में कई बार ये बात कह चुके हैं कि कैलाश विजयवर्गीय उनके पिता समान हैं और वे उनके बेटे के समान हैं, जो आज उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के पैर छू कर साबित भी कर दिया. कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय
बता दें, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है, जहां से कांग्रेस के संजय शुक्ला पिछली बार चुनाव जीते थे. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी सभा में बैठे कैलाश विजयवर्गीय के पास संजय शुक्ला आते हैं और झुक कर उनका पैर छूते हैं. उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय उनके पीठ को थपथपाते हुए उन्हें आशीर्वाद देते हैं और गले लगा लेते हैं. उसके बाद दोनों कैमरे में देख इस पल को कैद करवाते हैं. वहां आसपास मौजूद लोग संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के बीच इस भेट को देख चकित रह जाते हैं. एक दूसरे के चीर प्रतिद्वंदी रहे कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला ने आज राजनीति की बेहद खूबसूरत उदाहरण पेश किया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने तेज किए अपने तेवर
वहीं कैलाश विजयवर्गीय की बात करें तो उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तेवर तेज कर दिए हैं. हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विजयवर्गीय ने उस सभा में अपने सीएम उम्मीदवार होने को लेकर इशारा किया था. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं. जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि एमपी के विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय भी संभवत: सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.
साल के अंत में एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बीजेपी हाईकमान ने अभी तक सीएम उम्मीदवार के नाम पर कोई पर्दा नहीं उठाया है. सूत्रों की मानें तो इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी बड़ा फेरबदल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में करणी सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो हुई नोकझोंक, 20 से अधिक लोग गिरफ्तार