MP Elections 2023: कांग्रेस के लिए जून का महीना अहम होने वाला है. इसी महीने से कांग्रेस जहां औपचारिक रूप से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है, वहीं कर्नाटक फार्मूले (Karnataka Formula) पर 90 से 100 संभावित उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर भी लग सकती है. 12 जून को जबलपुर से कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी (Priynka Gandhi) 'मध्यप्रदेश फतह' की शुरुआत करेंगी. 


दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( MP Assembly Election) नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं. अभी तक मिल रहे संकेतों में कहा जा रहा है कि इस बार कांग्रेस में टिकट वितरण का फार्मूला सर्वे और जमीनी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का फीडबैक से निकाला जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की रिपोर्ट को भी टिकट वितरण के समय तवज्जो मिलेगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में 20 से 22 विधायकों का टिकट काटकर जीतने वाले संभावित नए चेहरों को मौका देगी. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में कई स्तरों पर सर्वे जारी है. इसी सर्वे के आधार पर टिकटों का फैसला होगा. 


90 से 100 उम्मीदवारों का चयन


कर्नाटक के फार्मूले के तहत चुनाव की तारीख आने से पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जून माह के अंतिम सप्ताह तक 90 से 100 उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा जा सकता है. पार्टी के सर्वे के मुताबिक करीब 65 विधायकों को फिर से जीतने योग्य माना गया है, उन्हें भी अभी से चुनाव की तैयारी शुरू करने को कह दिया गया है. 


सर्वे और कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर मिलेगी टिकट


वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) लगातार कह रहे हैं कि इस बार उम्मीदवारों के नाम पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे और जमीनी नेताओं-कार्यकर्ताओं से चर्चा के आधार पर तय होंगे. जनता और कार्यकर्ताओं की ओर से जिसका नाम आएगा, उसे टिकट मिलेगा. माना जा रहा है कि टिकट वितरण में जातीय संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा. 


12 जून को होगी प्रियंका गांधी की रैली


मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने चुनाव अभियान का औपचारिक शुरुआत भी जून माह से करने जा रही है. पार्टी का सबसे प्रमुख चेहरा प्रियंका गांधी 12 जून को महाकोशल की राजनीति के केंद्र जबलपुर से कांग्रेस के 'मध्यप्रदेश फतह' के मिशन की शुरुआत करेंगी. जबलपुर में गौरीघाट में प्रियंका गांधी नर्मदा आरती ( Narmda Arti) के साथ शहीद स्मारक ग्राउंड में आम सभा (Public Meeting) को संबोधित करेंगी. 


एंटी इन्कमबेंसी और योजनाओं के सहारे सत्ता की आस लगाए हैं कांग्रेसी


मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के परिणामों से कांग्रेस बेहद उत्साहित है. मध्य प्रदेश में भी चुनाव की प्लानिंग कांग्रेस कर्नाटक फार्मूले पर ही कर रही है. कांग्रेस नेताओं को लग रहा है कि वह 2018 से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सत्ता में वापसी करेंगे. इसी वजह से कांग्रेस की रणनीति मुद्दों के आधार पर बीजेपी सरकार को घेरने की है. अपनी 1500 रुपये की नारी सम्मान योजना, 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना और 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ करने की योजना के साथ कांग्रेस बीजेपी के भ्रष्टाचार (corruption) एवं एंटी इनकंबेंसी (anti-incumbency) के सहारे सत्ता हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


Ladli Bahna Yojana: कल से जारी होगी 'लाडली बहनों' की सूची, इस तारीख को खाते में आएंगे पैसै, CM शिवराज ने की ये अपील