MP Election 2023: इंदौर में निगम द्वारा किए गए रेट जोन में बदलाव के खिलाफ निगम मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदर्शन में भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस और प्रशासन को लाठियां भांजनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन के उपयोग करना पड़ा. इसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें भी लगी. इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने चुनाव से पहले ओना शक्ति प्रदर्शन भी किया.


इंदौर नगर पालिका निगम मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन किया. रेट जोन में बदलाव को बेक डोर से टैक्स बढ़ाने का हथकंडा बताने के साथ ही कांग्रेस ने मूलभूत समस्याओं को लेकर निगम मुख्यालय का घेराव किया.


नगर निगम के खिलाफ लगातार नारेबाजी


इस दौरान महापौर और नगर निगम के खिलाफ लगातार नारेबाजी भी होती रही. कांग्रेसी महापौर पुष्यमित्र भार्गव को रेट कम करने के लिए ज्ञापन सौंपने के लिए बुला रहे थे, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. इस दौरान अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने ज्ञापन लिया. करीब डेढ़ घंटे तक कांग्रेस का यह प्रदर्शन जारी रहा. कांग्रेस के प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ को देखते हुए,पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए वॉटर केनन का इस्तेमाल करने के साथ ही हल्का बाद प्रयोग भी किया .


कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निगम ने बजट में शहर की 531 कालोनियों के रेट जोन में बदलाव किया है. इसके चलते इन कालोनियों में संपत्तिकर में 30 से लेकर 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. रेट जोन में बदलाव की वजह से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की दरों में भी 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस इसी का विरोध कर रही है.


नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने क्या कहा


नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का कहना है कि एक तरफ तो महापौर दावा कर रहे हैं कि निगम ने नागरिकों को राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया है दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से रेट जोन में बदलाव कर शहर की 531 कालोनियों के लाखों लोगों पर कर की मार पड़ रही है. चिंटू चौकसे ने कहा कि कांग्रेस इस बदलाव का विरोध करती है. हमने इस संबंध में कुछ दिन पहले ही महापौर को ज्ञापन देकर बदलाव का विरोध किया था. इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ. अब कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है.


कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन में विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, चिंटू चौकसे सहित सभी कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थे.