Madhya Pradesh Election 2023 Dates: 'फिर इस बार बीजेपी सरकार...', कांग्रेस फिर से...', चुनाव की तारीख के एलान के साथ सोशल मीडिया पर भिड़े समर्थक
MP Election 2023 Dates: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थक सोशल मीडिया पर और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा चली 10 हजार 880 किलोमीटर,
— Mayank Upadhyay 🇮🇳 (@panditmayank1) October 9, 2023
यह देख कांग्रेस के उड़ गए तीतर। #फिर_इस_बार_भाजपा_सरकार pic.twitter.com/OOSB3m1SH4
अब किसान का पूरा परिवार सुरक्षित है - सिर्फ राजस्थान में! #कांग्रेस_फिर_से #RajasthanMission2030 #राजस्थान_विजन_डॉक्यूमेंट_2030
— Krishna Pal (@lkpparmar_rymp) October 7, 2023
@ pic.twitter.com/xYc8m3wxFJ
बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.