MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों को एलान होते ही चुनावी बिगुल बज गया है. इसी के साथ वोटर्स यूजर के तौर पर सोशल मीडिया पर पॉलिटिकली एक्टिव हो गए. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पार्टियों के समर्थक और कार्यकर्ता पोस्ट्स करते नजर आए. जैसे ही चुनाव की डेट अनाउंस हुई सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के हैशटैग ट्रेंडिंग में आ गए.
बीजेपी के नारा छाया
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही एक्स (पहले ट्विटर) पर बीजेपी के #फिर_इस_बार_भाजपा-सरकार ट्रेंड करता रहा. इसके अलावा कई यूजर 'यह दिवाली कमल वाली' भी लिखते नजर आए.
कांग्रेस का स्लोगन भी रहा ट्रेंड में
इसी तरह कांग्रेस के समर्थक भी पीछे नहीं रहे. इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव की तारीख का एलान करते ही कांग्रेस का स्लोगन #कांग्रेस_फिर_से एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करता रहा. कांग्रेस के नेताओं समेत कार्यकर्ता और समर्थक इस हैशटैग के साथ पोस्ट करते दिखाई दिए.
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग 1 चरण में चुनाव होंगे. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इसी के साथ मध्य प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.
बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें