(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh Election 2023 Dates: चुनाव की तारीख पर कमलनाथ बोले- '17 नवंबर सबक सिखाने का दिन'
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. एमपी में एक ही चरण में वोटिंग होगी.
Madhya Pradesh Election 2023 Dates: चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि तीन दिसंबर को रिजल्ट आएगा. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तारीखों के एलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ जनता से अपील की है कि मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर मतदान करें.
'सबक सिखाने का दिन'
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी आज विधिवत उसकी घोषणा हो गई. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है. यह दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा."
'मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर करें मतदान'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे लिखा, "मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की समस्त जनता से निवेदन करता हूं कि मध्य प्रदेश के विकास को और मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर चुनाव की तैयारी करें और सही समय पर सही जगह उंगली रखकर नए मध्य प्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें. 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार की विजय पर मोहर लग जाएगी."
सिंधिया ने किया जीत का दावा
वहीं चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की औपचारिक रूप से घोषणा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश सहित सभी पांच राज्यों के मतदाता जो कि भगवान स्वरूप होते हैं, वह मतदाता भारतीय जनता पार्टी के विकास और प्रगति देश के वर्चस्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जन सेवा की भावना को देखते हुए पूर्ण आशीर्वाद देगा. मैं दिल की गहराइयों से मध्य प्रदेश की जनता और पांचो प्रदेश की जनता की ओर से यह कामना करता हूं."
ये भी पढ़ें