बता दें 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी रंजिश के चलते सागर की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा के गुंजोरा में बवाल हो गया था. चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें जमकर मारपीट हुई और तोड़फोड़ हुई थी. इस विवाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने वीडियो जारी कर बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया था. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि गोपाल भार्गव के गुंडों ने मुझ पर हमला किया है. गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हमारी कोई सुन नहीं रहा है, जान को खतरा है. वायरल वीडियो के बाद घटना स्थल बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था और मामले को शांत कराया.
गढ़ाकोटा पहुंचे दिग्विजय सिंह
इधर घटना के बाद रविवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गढ़ाकोटा पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली, जिसके बाद वह रेस्ट हाऊस पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात कर घटनाक्रम की हकीकत को जाना. इस दौरान उनके साथ रहली विधानसभा सीट से प्रत्याशी ज्योति पटेल और समर्थक भी मौजूद थे. बता दें कि 17 नवंबर को एमपी विधानसभा का मतदान हुआ था. मतदान के बाद मध्य प्रदेश के गुंजोरा में दो गुटों के बीच विवाद हो गया था.
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बीजेपी प्रत्याशी पर हमले का आरोप
विवाद इतना बढ़ गया था कि इस दौरान मारपीट और तोड़फोड़ भी हुई. विवाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाया था. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने इस विवाद का एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो के जरिए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव ने हमला करने के लिए गुंडों को भेजा था. इस विवाद के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर जिले का दौरा किया और विवाद के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: WATCH: ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के पास से छात्रा का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल