MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में भी पड़ेंगे राजस्थान जैसे छापे', चुनाव के बीच दिग्विजय सिंह का दावा
MP Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही दावा किया कि आने वाले चार दिनों मध्य प्रदेश में छापे पड़ेंगे.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश में भी केंद्रीय जांच एजेंसी के छापे पड़ेंगे. दरअसल राजस्थान में पिछले दिनों ईडी और इनकम टैक्स की कई जगह हुई छापेमारी के बाद दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए और कहा, "राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में छापे पड़ने वाले हैं. मेरे पास जो जानकारी है वह बताती है कि आने वाले चार दिनों यह छापे पड़ेंगे. उन्होंने इसे अपना खुले तौर पर आरोप बताया है."
दिग्विजय सिंह ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि अगर छापे पड़ते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि मुझे जानकारी कहां से मिलती है. जब उनसे यह पूछा गया कि छापे किन लोगों के यहां पड़ने वाले हैं तो उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया.
राजस्थान में हुई छापेमारी
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान में केंद्रीय एजेंसियां ईडी और इनकम टैक्स एक्टिव हैं. इन दोनों एजेंसियों की रडार पर कई नेता हैं. पिछले दिनों ईडी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के यहां छापेमारी हुई थी. इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने समन भेजा था.
उदयलाल आंजना के यहां भी हुई छापेमारी
यही नहीं शनिवार को राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. उदयलाल आंजना के उदयपुर शहर के फतहपुरा एरिया में चेतक इंटर प्राइजेज नाम से जो ऑफिस है वहां जांच की गई. इसके अलावा शिकारवाड़ी एरिया में आंजना से संबंधित एक व्यक्ति का ऑफिस है वहां भी जांच हुई है. उदयलाल आंजना का रोड कंस्ट्रक्शन का काम है.
ये भी पढ़ें