MP Election 2023: दिग्विजय, कमलनाथ या टीम राहुल? किसका फॉर्मूला तय करेगा मध्य प्रदेश में विधायकों का टिकट?
MP Elections 2023: जिताऊ उम्मीदवार ही हमारा टिकट का फॉर्मूला होगा. ये बात दिग्विजय सिंह पिछले दिनों इंदौर में ही कांग्रेसी नेताओं से कहकर जा चुके हैं. वहीं, BJP भी इस बार नया रिस्क नहीं लेना चाहती.
MP Elections 2023: मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी ओर कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. प्रदेश का इलेक्शन और केंडिडेट का सिलेक्शन दोनों की दलों के लिए बेहद अहम हो चुका है, लेकिन इससे पहले दोनों ही दल ये बात पुख्ता कर लेना चाहते हैं कि उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार जिताऊ उम्मीदवार हों. कांग्रेस ने इसके लिए सर्वे का सहारा लिया है, जिसके आधार पर पार्टी ये तय करेगी कि उसका उम्मीदवार कौन होगा.
वहीं, बीजेपी इस बार कोई नया रिस्क नहीं लेना चाहती और एंटी इन्कम्बेंसी वाली सीटों को छोड़कर बाकी जगह मौजूदा विधायकों को टिकट देने पर तरजीह दी जा रही है. हालांकि पार्टी के स्तर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ हेरफेर बड़े शहरों में हो सकती है लेकिन ऐसे में पार्टी फोरम का फैसला अंतिम माना जाएगा ये तय है.
कांग्रेस में क्या होगा फॉर्मूला
जिताऊ उम्मीदवार ही हमारा टिकट का फॉर्मूला होगा. ये बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिछले दिनों इंदौर में ही कांग्रेसी नेताओं से कहकर जा चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने इंदौर के सांवेर सहित प्रदेश की 66 विधानसभाओं का सघन दौरा किया था, जहां पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर कमलनाथ ने टिकट वितरण पर प्रेस वार्ता के दौरान ही कहा था कि हम अपने स्तर पर सर्वे करवा रहे हैं और टिकट उन्हें दिया जाएगा जो जिताऊ उम्मीदवार होंगे.
तो क्या राहुल गांधी का सर्वे होगा अंतिम मुहर?
इधर दिग्विजय सिंह ने अपनी सर्वे रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी हैं. वहीं कमलनाथ का सर्वे भी लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में अब पार्टी की राहुल सर्वे टीम एक्टिव हो चुकी है और अपने स्तर पर राहुल गांधी के खास नेता इंटरनल सर्वे करवा रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों और कांग्रेस नेताओं में ये बात कौतुहल का विषय बनी है कि क्या इस बार कमलनाथ और दिग्विजय के सर्वे को दरकिनार कर राहुल सर्वे पर पार्टी टिकट फाइनल करेगी?
यह भी पढ़ें: MP News: बुलडोजर एक्शन से भड़के दिग्विजय सिंह पहुंचे सागर, सुना पीड़ितों का दर्द, मंत्री बोले- रेंजर को किया सस्पेंड