Digvijaya Singh on MP Congress Candidates List: साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) होने हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर टिकट मांगने वाले नेताओं की भीड़ लगी है. चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले अपने-अपने जानकार बड़े नेताओं से जुगाड़ बिठाने में लगे हैं. इसी क्रम में किसी भी विवाद से बचने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक अनोखा रास्ता निकाल लिया है. जानकारी के अनुसार, भोपाल में टिकट के दावेदारों से दिग्विजय सिंह ने मेल-मुलाकात बंद कर रखी है. उन्होंने अपने समर्थकों से भी कह दिया है कि टिकट के लिए सीधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) से मिलें. 


दिग्विजय सिंह के इस कदम से प्रदेश भर के उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता निराशा भी हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी ने लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और कांग्रेस आला कमान की सहमति के बाद कभी भी इसकी घोषणा की जा सकती है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने टिकट वितरण के लिए एक फार्मूला तय किया गया है. उसी के तहत जीतने में सक्षम उम्मीदवारों को ही टिकट देने की बात कही जा रही है. दिग्गज नेताओं का कोटा सिस्टम खत्म कर दिया गया है. फिलहाल मध्य प्रदेश में पार्टी यह बताने का प्रयास कर रही है कि सर्वेसर्वा कमलनाथ है.


टिकट देने के लिए सर्वे का सहारा
बता दें कि कांग्रेस में गुटीय राजनीति करने का आरोप सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगता रहा है. इसी वजह से इस बार वे बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने चार स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र का सर्वे करवाया है. इसमें एक सर्वे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का और दो सर्वे आलाकमान की तरफ से करवाए गए हैं. सर्वे में जाति और सामुदायिक वोटो पर खास ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने पिछले पांच चुनाव से लगातार हारी हुई 66 सीटों पर अपनी अलग से रिपोर्ट दी है. विधानसभा प्रभारी से भी तीन से चार नाम का पैनल लिया गया है.


20 सितंबर तक जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
पार्टी के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया कि विधानसभा प्रभारी से मिले नाम के साथ चार स्तर के सर्वे और चुनिंदा सीटों पर दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट के आधार पर दमदार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने 90 से 100 सीटों के नाम फाइनल करने की कवायद पूरी कर ली है. इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति में भेजने की तैयारी है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 सितंबर के पहले घोषित करने की संभावना पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्र व्यक्त कर रहे हैं.


कुछ ही लोगों से मिल रहे दिग्विजय सिंह
इस राजनीतिक गहमागहमी के बीच कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह का अपने समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति व्यवहार बेहद चौंकाने वाला है. दिग्विजय सिंह ने भोपाल में साफ संदेश दिया है कि 30 सितंबर तक वे टिकट चाहने वाले किसी भी नेता या कार्यकर्ता से नहीं मिलेंगे. हालांकि दिग्विजय सिंह से जुड़े सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने अपॉइंटमेंट के आधार पर कुछ नेताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें भी वह साफ कह रहे हैं कि टिकट की बात सीधे पीसीसी चीफ कमलनाथ से जाकर करें.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का पत्रकारों को तोहफा, अब मिलेंगी ये सुविधाएं