MP Assembly Elections 2023: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग का दल तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर है. चुनाव आयोग के दौरे का बुधवार को अंतिम दिन है. इससे एक दिन पहले चुनाव आयोग की टीम ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव आयोग ने एमपी के अफसरों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अफसर राजनीति की छत्र छाया से बाहर निकलें.


राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी की बैठक ली. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एमपी के अफसरों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी राजनीति की छत्र छाया से खुद को बाहर निकालें, जानबूझकर गलती करने से बचें, नहीं तो ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बनेगी.


कई एसपी को लगाई फटकार
चुनाव आयोग की टीम ने इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दर्जन भर जिले के पुलिस अधीक्षकों को फटकार भी लगाई. आयोग ने कानून व्यवस्था में कमी और आपराधिक गतिविधियों पर एक्शन के मामले में लापरवाही पर नाराजगी जताई. आयोग ने कहा कि वे पुलिस के एक्शन से संतुष्ट नहीं है. 


मीडिया-सोशल मीडिया पर नजर
चुनाव आयोग की टीम ने प्रदेश के अफसरों से पांच बिन्दुओं पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए हैं. इन पांच बिन्दुओं में मतदाता सूची की शुद्धता, लॉ एंड आर्डर और एनफोर्समेंट की कार्रवाई में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गड़बड़ी के मामले में सीजर और गुंडा एक्ट पर एक्शन का असर दिखाना चाहिए. कलेक्टर-एसपी ऐसा काम करें कि राजनीतिक दलों का भरोसा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रहे. उन्हें निष्पक्ष चुनाव का भरोसा रहे. मीडिया और सोशल मीडिया पर नजर रखें. संसोधना की उपलब्धता में कमी नहीं रहनी चाहिए, ताकि चुनाव प्रभावित न हों.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: CEC राजीव कुमार ने दी चुनाव तैयारियों की जानकारी, 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कह दी बड़ी बात