MP Assembly Election 2023: इंदौर जिले में व्यय प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण कतारकी, आलोक श्रीवास्तव, मेरूगु सुरेश, रणविजय कुमार तथा अमित संजय गुरव आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने व्यय लेखा टीम और निगरानी दलों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने में विधानसभा निर्वाचन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की. 


इस बार तगड़ी निगरानी होगी


बैठक में प्रशिक्षकों ने निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की. बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान एक अभ्यर्थी अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं. खर्च की निगरानी के लिये 17 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. 30 फ्लाइंग स्क्वाड, 35 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 27 वीडियो सर्विलांस टीम, 10 वीडियो व्यूइंग टीम, 9 लेखा दल, एक-एक कंट्रोल रूम, जिला व्यय निगरानी दल, जिला स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ तथा जिला व्यय निगरानी सेल का गठन किया गया है.


इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत 


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिये व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इन व्यय प्रेक्षकों को व्यय संबंधी शिकायतें मोबाइल नंबर पर दर्ज करायी जा सकती है. डॉ. अम्बेडकर नगर महू एवं राऊ के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण कतारकी को मोबाइल नंबर 72285-97285, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर-1 के लिये नियुक्त आलोक श्रीवास्तव को मोबाइल नंबर 86021-42746, विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये नियुक्त मेरूगु सुरेश को मोबाइल नंबर 62668-59420, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 एवं इंदौर-5 के लिये नियुक्त रणविजय कुमार को मोबाइल नंबर 93019-68683 तथा विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक अमित संजय गुरव को मोबाइल नंबर 74893-69125 पर व्यय संबंधी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है.


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पहुंचाई गई स्ट्रांग रूम में


इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रथम रेंडमाइजेशन कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित की गई थी. इन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को जिनमें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट शामिल हैं. आज सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वेयर हाउस से नेहरू स्टेडियम में बने विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूमों में पहुंचाई गई. इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लड़की का पब्लिक स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान