MP Election 2023: ‘छिंदवाड़ा में पार्टी पोस्टर से राहुल गांधी गायब’, कांग्रेस पर हमलावर हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
MP Election 2023 News: चुनावी माहौल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस में बिखराव है.
MP Assembly Election 2023: चुनावी माहौल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं तो कांग्रेस के नेता में मोहब्बत पैदा करें. मैं बिहार से आता हूं, बिहार में लालू जी कुर्ता फाड़ होली खेलते थे, लेकिन एमपी की राजनीति में कुर्ता फाड़ हमने पहली बार सुना है. कांग्रेस में बिखराव है.
कमलनाथ के जिले में नहीं दिखी राहुल गांधी की फोटो
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा आया तो मैंने देखा कि यहां के कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो नहीं है. मुझे नहीं पता यह कांग्रेस का आंतरिक मैटर है इस पर राहुल गांधी क्यों कुछ नहीं बोलते. उन्होंने नकुलनाथ के शपथ ग्रहण वाले बयान को लेकर भी जमकर निशाना साधा. प्रसाद ने कहा कि कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ में तो शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर दी है. यहां कांग्रेस का हाईकमान कहां गायब हो गया एक बात पूछूंगा कि मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन कहां है.
आज तक क्यों नहीं लगाया कोई उद्योग- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने सीधे तौर पर कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि उनके पूरे देश में इतने शैक्षणिक संस्थान है इतनी औद्योगिक इकाई है आज तक उन्होंने छिंदवाड़ा में कोई भी बड़ा शैक्षणिक संस्थान क्यों नहीं खुलवाया.
स्टालिन और खड़गे के बेटे के बयान पर क्यों रहे चुप
रविशंकर प्रसाद ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सहयोगी संगठन इंडिया गठबंधन के सदस्यों के द्वारा सनातन धर्म पर जो अपमान किया जा रहा है उसको लेकर वह चुप क्यों हैं. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के बेटे स्टालिन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बेटे के द्वारा सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी की गई लेकिन उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया.
मनमोहन सिंह से की पीएम मोदी की तुलना
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो वह 5 से 6 बार मध्य प्रदेश आए थे, लेकिन मोदी जी 38 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं. इस बार स्वाभाविक तौर पर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश तीनों जगह बीजेपी की सरकार बन रही है. वहीं रविशंकर प्रसाद ने जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सावरकर को राहुल गांधी भूल गए हैं अब उन्हें किसी ने जातिगत जनगणना की चिट्ठी पकड़ा दी है. अब जाति का जनगणना कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: नेताओं को कांग्रेस-बीजेपी से बगावत पड़ेगी महंगी, 6 साल के लिए होंगे बाहर