Jabalpur News: मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर से बीजेपी एमएलए जालम सिंह पटेल ने अपनी विधानसभा की टिकिट की दावेदारी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी से आग्रह किया है कि उन्हें टिकट न दी जाए क्योंकि वे अपने बड़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के चुनाव में काम करेंगे. पार्टी ने सिटिंग एमएलए जालम सिंह पटेल की फिलहाल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से टिकट काट दी है.


बड़े भाई की मदद करेंगे एमएलए जालम सिंह पटेल


दरअसल,बीजेपी ने अपने चौंकाने वाले फैसले के तहत नरसिंहपुर सीट से वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल की जगह उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. प्रहलाद पटेल अपने राजनीतिक करियर में पहली दफा विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


विधायक जालम सिंह ने की एबीपी न्यूज़ से बात


एबीपी न्यूज़ से चर्चा में विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि, मेरे बड़े भाई प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनको जितने में अपनी भूमिका अदा करुंगा. लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा.


जब उनसे पूछा गया कि पार्टी अगर आपको कहीं और से प्रत्याशी बनती है तो इसके जवाब में जालम सिंह पटेल ने कहा, ’मैं पार्टी से आग्रह करूंगा कि मुझे कहीं और से टिकट नहीं दी जाए. मैं अपने बड़े भाई की विधानसभा में रहकर उनका सहयोग करूंगा.’


गिव अप योर टिकट' के फंडे पर चल रही बीजेपी!


पार्टी से जुड़े अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि 'गिव अप योर टिकट' प्लान के तहत पार्टी के मौजूदा विधायक जालम सिंह पटेल की जगह बड़े भाई और कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल को टिकिट दिया गया है. इसके साथ ही महाकोशल इलाके की एक और सीट पर संभावित उम्मीदवार का टिकट भी इसी प्लान के तहत काटा गया है. मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते टिकट के प्रमुख दावेदार थे लेकिन दो दिन पहले घोषित 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में उनका नाम काटकर उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को यहां से टिकट दी गई है. माना जा रहा है कि 'गिव अप योर टिकट' प्लान के तहत अगली सूची में कुछ और विधायकों या संभावित दावेदारों की टिकट कट सकती है.


ये भी पढ़ें: MP News: उज्जैन दुष्कर्म मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- ‘जांच के लिए SIT का गठन, एक हिरासत में’