MP Election 2023: BJP से कांग्रेस में आए जसपाल अरोरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश महामंत्री के बाद बनाया गया प्रदेश प्रवक्ता
MP Election: हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जसपाल सिंह अरोरा को कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता बना दिया. अब अरोरा बीजेपी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएंगे.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दल बदल कर आए नेताओं को पूरा मान सम्मान दे रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने चार दिन पहले ही बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस की सदस्यता ली है. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें पहले प्रदेश महामंत्री बनाया गया और इसके बाद कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता बना दिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए जसपाल सिंह अरोरा अब बीजेपी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएंगे.
अरोरा ने क्या कहा था?
बता दें कि, अपनी व अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से दुखी होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के वरिष्ठ बीजेपी नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्य ली थी. पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा जसपाल अरोरा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. जसपाल सिंह अरोरा ने बीजेपी छोड़ने की वजह पार्टी में उपेक्षित होना बताया था. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि, 20 साल हो गए मुझे भारतीय जनता पार्टी के रूप में काम करते हुए.
मैं कहीं न कहीं दुखी था, क्योंकि मेरा एक भी कार्यकर्ता मंडल में, जिले में, बूथ कमेटी में शामिल नहीं किया गया. मैंने दो-दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीता, जिला पंचायत अध्यक्ष रहा, एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रहा. मुझे पार्टी ने कही भी एडजेस्ट नहीं किया, बल्कि कई जगह मेरी बेइज्जती करने का काम किया.
'कार्यक्रमों में नहीं करते थे आमंत्रित'
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने आरोप लगाया था कि, अब तो मुझे कार्यक्रमों में भी आमंत्रित करना भी बंद कर दिया था. इन्हीं सभी कारणों के चलते जसपाल सिंह अरोरा ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इधर कांग्रेस में आते ही उन्हें पार्टी ने भरपूर मान सम्मान दे दिया है. कांग्रेस ने पहले पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के साथ प्रदेश महामंत्री की कमान सौंपी थी तो अब उन्हें प्रदेश का प्रवक्ता भी बना दिया है.
बीजेपी-कांग्रेस दोनों में सरदार प्रवक्ता
खास बात यह है कि अब एमपी के दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में सरदार प्रवक्ता हो गए हैं. खास बात यह है कि दोनों ही सरदार नेताओं में एक बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुआ, जबकि एक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुआ है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ के करीबी नरेन्द्र सलूजा बीजेपी में प्रदेश प्रवक्ता है, जबकि अब बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जसपाल सिंह अरोरा भी प्रदेश प्रवक्ता बन गए हैं. कुल मिलाकर अब दोनों ही सरदार नेता एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आएंगे.