MP Election 2023: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस नेता लगातार प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को घेरने का प्रयास कर रहे है. एक दिन पहले जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम शिवराज पर जुबानी हमला बोला था, वहीं अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने भी शिवराज सिंह चौहान पर एक बड़ा आरोप लगाया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे शिवराज सिंह चौहान ने ही सार्वजनिक कराया है. जीतू पटवारी ने कहा कि, अब केन्द्र को शिवराज पर भरोसा नहीं है, नरेन्द्र सिंह तोमर सीएम न बने इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो सार्वजनिक कराया. जीतू पटवारी ने कहा कि, भगवान शिवराज की नहीं सुनेंगे. शिवराज प्रदेश को लगातार कर्जदार बना रहे हैं.
भगवान से माफी मांगे शिवराज
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है. शिवराज सिंह चौहान को करप्शन के लिए भगवान से माफी मांगना चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है. आईबी ने कांग्रेस को 138 सीट मिलने का सर्वे शिवराज को दिया, लेकिन शिवराज ने आईबी के सर्वे को भी नहीं माना. आईबी के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही है. बीजेपी ने करोड़ों रुपए बांटे, लेकिन सरकार नहीं बन रही है.
जेल की सलाखों के पीछे होंगे ये माफिया
एबीपी न्यूज संवाददाता से चर्चा करते हुए कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, माफिया तंत्र सरकार चला रहे हैं, सरकार में बैठे लोग उनके टुकड़ों पर पल रहे हैं और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. सरकार ने माफिया तंत्र के द्वारा कर्मचारी की हत्या कराई है, इसका जवाब 3 तारीख के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मिलेगा. सरकार बदल रही है और ये जो माफिया तंत्र हैं और इनको संरक्षण देने वाले नेता जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
एमपी में हर तरह का माफिया इनके राज में फला फूला है. पहले विधायक खरीदी और अब चुनाव का खर्चा इन्होंने माफियाओं से ही निकाला है. शिवराज सिंह माफियाओं के दम पर ही विधायक खरीदते हैं. सरकार को जिन रेत ठेकों से 1200 करोड़ मिले थे, उसे अब आधे कर दिए, शराब माफिया जो लोगों की हत्या कर रहे हैं, उन्हें ये संरक्षण दे रहे हैं.
कमलनाथ ने लगाए था यह आरोप
एक दिन पहले ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शहडोल में हुई पटवारी की हत्या को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए थे. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि, शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने का जघन्य वारदात सामने आया है.
यह पहला मौका नहीं है, जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है.