MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना लोकसभा सीट (Guna Lok Sabha Seat) पर टिकट के लिए घमासान बढ़ता जा रहा है. यहां पर 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए बीजेपी (BJP) की ओर से वर्तमान सांसद के पी यादव (K P Yadav) और उनसे चुनाव हारने वाले ग्वालियर (Gwalior) के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आमने-सामने हैं.


दोनों के बीच तल्खी भी बढ़ती जा रही है. सांसद के पी यादव जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर मैदान में आने की चुनौती दे रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी (Imarti Devi) ने दावा किया कि उन्हें (केपी यादव) को इस बार टिकट ही नहीं मिलेगा. बीजेपी के भीतर के इस झगड़े पर कांग्रेस भी जमकर चुटकी ले रही है.


यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक है. उन्होंने ग्वालियर में केपी यादव को अप्रत्यक्ष रूप से मशविरा दिया कि वे गुना सीट सिंधिया के लिए खाली कर दें. जब उनसे पूछा गया कि केपी यादव तो सिंधिया को एक बार फिर मैदान में उतरने की चुनौती दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें (के पी यादव) को टिकट ही नहीं  मिलेगा.  22 मई को शिवपुरी में एक सामाजिक सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि, 'पूर्व में जो भी गलतियां हुई हैं, उनके लिए मैं माफी मांगता हूं. कृपया मुझे क्षमा करें.'


व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखने की है जरूरत- केपी यादव


सिंधिया की बैठक में सांसद के पी यादव को न बुलाये जाने पर, के पी यादव ने बुधवार (24 मई) को भोपाल में कहा कि व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखने की जरूरत है और उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए था. वह क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं. यादव ने कहा, इन चीजों से समाज में गलत संदेश जाता है. हमें एकजुट होने की जरूरत है. मैं घटनाक्रम से निराश हूं.


बीजेपी ना हुई, फ्री स्टाइल कुश्ती का अखाड़ा हो गई- पीयूष बबेले


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा सांसद के पी यादव ने राज्यसभा सांसद सिंधिया को पत्तल में छेद करने वाला कहा. अब इमरती देवी घोषणा कर रही हैं कि सिंधिया चुनाव लड़ेंगे और यादव को टिकट नहीं मिलेगा. बीजेपी ना हुई, फ्री स्टाइल कुश्ती का अखाड़ा हो गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी वाले आपस में इतना लड़ लेंगे कि चुनाव में लड़ने के लिए उनका मुंह ही नहीं बचेगा.


ये भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सरकार के लिए बारिश बन सकती है चुनौती, जानें कैसे?