(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर हमलावर हुए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- ‘कन्हैया के हत्यारों पर कार्रवाई क्यों नहीं की’
MP Elections 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका पर हमला बोला है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश शांति का टापू है. आपसे निवेदन है इसको शांति का टापू बने रहने दें. यहां महिलाओं को सम्मान होता है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) धार पहुंची हैं. 10 महीने के अंदर यह प्रियंका का तीसरा एमपी दौरा है. प्रियंका गांधी ने सभा स्थल पर लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद प्रियंका गांधी की यह रैली हो रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के इस रैली पर बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका पर हमला बोला है.
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पर हमला
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मोहनखेड़ा से जाने के पहले प्रियंका जी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि कन्हैयालाल टेलर की मौत किसने की? राजस्थान में आज भी कांग्रेस की सरकार है उनके खिलाफ, उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या इस प्रकार हत्या, इस प्रकार राजस्थान में सर्वाधिक महिलाओं के साथ बलात्कार होते रहेंगे क्या? कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश शांति का टापू है. आपसे निवेदन है इसको शांति का टापू बने रहने दें. यहां महिलाओं को सम्मान होता है, यहां महिलाएं लाडली बहन हैं, यहां बेटियां लाडली लक्ष्मी हैं. यह संस्कार वाला प्रदेश है कृपया अपनी छाया से इसको बचाएं.’
एक्शन मोड में हैं विजयवर्गीय
बता दें, इन दिनों कैलाश विजयवर्गीय एक्शन मोड में चल रहे हैं. अपने बयानबाजी के लिए जाने वाले विजयवर्गीय ने हाल ही में एक सभा में अपने सीएम के उम्मीदवार होने का इशारा किया. उन्होंने इशारों इशारों में सीएम पद की दावेदारी पेश करते हुए कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं खाली विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं, पार्टी कुछ और बड़ी जवाबदारी मुझे देगी. विजयवर्गीय का यह बयान सामने आने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. बता दें, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक सीएम चेहरा का ऐलान नहीं किया है.
तीन दिग्गज नेता मैदान में
बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इस बार पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी सियासी रण में उतार दिया है. दिग्गज नेताओं के मैदान में उतरने के के बाद अब ये बात सियासी गलियारों में जमकर हो रही है कि आखिर इनमें मुख्यमंत्री का चेहरा कौन सा होगा?
ये भी पढ़ें: MP News: शिवराज सरकार के मंत्री रामकिशोर कांवरे पर धमकी देने का आरोप, एमपी हाईकोर्ट ने मांगा जवाब