Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अब क्षेत्र एक ही निवासी भी हो गए हैं. उन्होंने संगम नगर स्कीम नंबर 51 में मकान नं. 255 को अपना नया निवास बनाया है, जिसका मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को आधिकारिक तौर पर गृह प्रवेश किया. 


इसी मकान से उनका विधायक कार्यालय भी संचालित किया जाएगा. यहां से ही क्षेत्र की जनता की सेवा, उनके सभी काम और लोगो से मुलाकात की जाएगी. संगम नगर क्षेत्र एक के सभी इलाकों से मध्य में होने की वजह से यहां मकान लिया गया है. मकान के बाहर भगवा कलर की नेम प्लेट लगाई गई है, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय का नाम लिखवाया गया है.


सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने मकान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहां दो अलग-अलग वीडियो उन्होंने शेयर करते हुए बताया है कि उनके घर कैसा है इस घर में पूरा सामान नया है और फर्नीचर भी नया बनाया गया है. अलग-अलग कमरों में कुछ सामान सजावट का रखा है. वहीं तकिया और गद्दे भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. घर के बाहर की सजावट की बात करें तो मालाओं से घर को सजाया गया और इसकी ओपनिंग की गई विधि विधान से पूजन के बाद गृह प्रवेश भी किया गया. 


उन्होंने कहा कि विधानसभा एक अब मेरा पूरी तरह अधिकृत रूप से परिवार हो गया है और अब मैं इसी क्षेत्र में रहकर यहां के लोगों की सेवा करूंगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा एक में मेरा घर विधायक कार्यालय के रूप में भी उपयोग किया जाएगा. इस क्षेत्र में अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह इस कार्यालय पर आकर मुझसे संपर्क कर सकता है.


दो नंबर विधानसभा में है पुश्तैनी घर
कैलाश विजयवर्गीय बचपन से विधानसभा क्रमांक 2 में रहते आ रहे हैं और वहीं उनका पुराना घर भी है, जिसमें उनका पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है. यहां पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश विजयवर्गीय और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गी के परिवार में उनकी पत्नी हैं जो उनके साथ इसी पुश्तैनी मकान में रहती हैं.  


विधानसभा क्रमांक 1 से प्रत्याशी हैं कैलाश विजयवर्गीय
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी इसी विधानसभा क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी हैं और विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. संजय शुक्ला यहां विधायक हैं और पिछले 5 सालों के दम पर वे जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: जीपीएस से होगी मतदान दल के गाड़ियों की निगरानी, इमरजेंसी सेवाओं के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात