MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की सियासत में जब से दिग्गज नेताओं की फौज सियासी रण में उतरी है, तब से लगातार ये नेता सुर्खिया बंटोर रहे हैं. कभी कांग्रेस को कोसकर तो कभी खुद की दावेदारी का दम भरते हुए बीजेपी के कई नेता इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में हैं. इसमें से एक नाम इंदौर विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का भी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा क्रमांक एक से बीजेपी के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मतदान से पहले ही खुद को विधानसभा-1 का विधायक घोषित कर दिया है.
दरअसल, रविवार की रात एक नंबर विधानसभा में आयोजित प्रजापति समाज के आयोजन में उन्होंने ये बात कही. विजयवर्गीय पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नही मिलेगा, उस बूथ अध्यक्ष को वे 51 हजार रुपये का नकद इनाम देंगे. इसके बाद कांग्रेस इस बयान पर हमलावर हो गई थी. बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार रात को एक बयान दिया जिसको सुनकर हर बार की तरह इस बार भी लोग चौंक गए.
'मैं यहां का विधायक बन गया हूं'
दरअसल, कैलाश विजयगर्वीय यहां नशामुक्ति पर बात कर रहे थे और क्षेत्र को नशे से दूर करने के प्रयासों की जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान उन्होनें मंच से जो कहा कि, "आजकल ब्राउन शुगर की पुड़िया बहुत बिक रही है यहां पर. मैंने प्रशासन से बोल दिया है अब नहीं चलेगा. मैं इधर का विधायक बन गया हूं. ठीक कर दूंगा अब जो भी ब्राउन शुगर बचेगा, जो भी नशे का व्यवसाय करेगा अब उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसलिए प्रशासन को अभी से बोल दिया है तैयारी करो. नशा बेचकर हमारी तरुणाई का जीवन बर्बाद करने का काम जो कर रहे हैं उनको खुली हवा में सांस नहीं लेने दूंगा. मैं यह आपको बता देता हूं हमें हमारे नौजवानों को आगे बढ़ाना है. नौजवान आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है."
51 हजार नकद ईनाम वाले बयान पर भी उठे थे सवाल
ऐसा नहीं है कि, विजयवर्गीय पहली बार ये बयान दे रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में प्रचार और बैठकों के दौरान कई ऐसे बयान दिए जो सुर्खियां बने उनमें से एक बयान में उन्होंने कहा था कि, जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाएगा उस बूथ अध्यक्ष को वे 51 हजार रुपये का नकद इनाम देंगे. इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला विजयवर्गीय पर हमलावर हुए थे और कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय ने मेरे विधानसभा की जनता की कीमत लगाकर अच्छा नहीं किया जनता इसका जवाब उन्हें देगी.