MP Election 2023: सामाजिक बुराई बन चुके नशे को जड़ से खत्म करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अनोखा तरीका सुझाया है. कैलाश विजयवर्गीय ने शराब पीकर आने वाले पिता से शराब छुड़वाने का बच्चों को अनोखा तरीका सुझाया है. विजयवर्गीय ने कहा है कि, शराब पीकर पिता घर आए तो घर में भूख हड़ताल कर दो. विजयवर्गीय ने समूचे क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्य करने का वादा किया है. विजयवर्गीय चुनाव प्रचार के दौरान मराठी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में विकास करने की बात कह रहे हैं. वहीं सामाजिक बुराई बन चुका नशा भी सबAसे बड़ी समस्या है, जिसे उन्होंने जड़ से खत्म करने का प्रण लिया है. विजयवर्गीय ने बच्चों को पिता की शराब छुड़वाने का एक अनोखा तरीका बताया.






विजयवर्गीय ने क्या कहा?


बता दें कि, अपने विधानसभा क्षेत्र में मराठी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विजयवर्गीय शामिल हुए थे. यहां मंच से उन्होंने क्षेत्र के विकास, युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को खत्म करने और क्षेत्र में नशे के कारोबारियों को जड़ से खत्म करने की बात कही. इस दौरान एक महिला ने उनसे शराब पीकर घर आने वाले अपने पति की शिकायत करते हुए पूछा कि, वह अपने पति से कैसे वह शराब छुड़वाए.  महिला के सवाल का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि, यदि किसी भी बच्चे के पिता शराब पीकर घर आते हैं, तो बच्चो को अपने पिता के खिलाफ भूख हड़ताल करना चाहिए और तब तक घर का खाना नहीं खाना चाहिए तब तक उनके पिता शराब का सेवन करना बंद नहीं कर दें.


देखिए फिर कैसे आपका पति शराब से दूर रहता है और इसकी शुरुआत पहले हमें और आपको अपने घर से करनी चाहिए. गौरतलब है कि इंदौर ने सबसे स्वच्छ शहर और स्मार्ट सिटी बनने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है. वहीं आज यदि हमारे इंदौर शहर के नाम इतनी उपलब्धियां है, तो कही ना कही नशे की लत से शहर को दूर करना भी हमारी जिम्मेदारी है. 


यह भी पढ़ें: Watch: सिंधिया समर्थकों का जयविलास पैलेस के बाहर जोरदार हंगामा, गोयल का टिकट काटने से हैं नाराज, कमलनाथ सरकार गिराने में थी अहम भूमिका