Kamal Nath on Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़ा एलान किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बहनों को मालामाल कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश में निम्न और मध्यम परिवार की बहनों को सालाना 18 हजार रुपये मिलेंगे. 


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) का शुभारंभ किया. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को एक हजार रुपये प्रति महीने दिए जाने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निम्न और मध्यम वर्ग परिवार की बहनों को साल भर में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. 




कांग्रेस देगी 1500 रुपये प्रति महीने देने का एलान
इस योजना को विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और वोट बैंक बढ़ाने वाली योजना बताया जा रहा था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने इसकी काट निकाल ली है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये आएंगे. यानी साल भर में 18 हजार रुपये. 


कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना को लागू किया जाएगा. 


शिवराज सरकार की योजनाओं को टक्कर देगी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की सरकार बनने पर 1500 रुपये प्रतिमाह लाडली बहनों को देने का एलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की योजनाओं को कांग्रेस टक्कर देने जा रही है. कांग्रेस अपना वचन पत्र तैयार कर रही है. इस वचन पत्र में विद्यार्थियों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को शिवराज सरकार की योजनाओं से ज्यादा लिभ मिलने का वादा करने की संभावना जताई जा रही है. 


कर्जमाफी और पुरानी पेंशन का भी हो सकता है एलान
कांग्रेस की ओर से तैयार किए जा रहे वचन पत्र में कर्मचारियों को खुश करने के लिए पुरानी पेंशन और किसानों का वोट बैंक आकर्षित करने के लिए 2 लाख रुपये की कर्ज माफी का भी एलान किया जा सकता है. शिवराज सरकार भी कांग्रेस की घोषणाओं पर नजर रख रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार बनी थी, उस समय 15 महीने तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य महत्वकांक्षी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई थीं. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: 'कार्यकर्ताओं का हाथ छोड़ने से जमीन पर आ गई पार्टी', कांग्रेस प्रभारी की सांसद-विधायकों को खरी-खरी