MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार रूप हैं, बनावटी, सजावटी, दिखावटी और मिलावटी. आइए जानते हैं और क्या कहा है.


भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा, "आज युवाओं को तमाम डिग्री होने के बावजुद रोजगार नहीं मिलता. बच्चें बीटेक एमबीए कर लेते है लेकिन रोजगार नहीं मिलता." उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है.


'बीजेपी ने मूल चेहरा खोया'
वहीं कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी को अपने 15 साल के मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगने में शर्म क्यों आ रही है 
बीजेपी का मूल चेहरा खो गया है." इसके अलावा कमलनाथ ने बीजेपी के चार रूप बताए. उन्होंने कहा, "आज बीजेपी बनावटी दिखावटी, सजावटी और मिलावटी हो गई है."


'ये घोटाले की सरकार'
पीसी के दौरान कमलनाथ ने कहा, "ये चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. यात्रा का लक्ष्य गुमराह करने की राजनीति से जनता को सावधान करें, अपने भविष्य की लड़ाई लड़िए. शिवराज सरकार घोटाले की सरकार रही है. आज हर चीज में घोटाला है."


सनातन धर्म विवाद पर बीजेपी को घेरा 
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, "सनातन धर्म क्या कहता है ये हमें समझना चाहिए. बीजेपी का प्रयास जनता का ध्यान भटकाना है. आज बीजेपी की कोशिश है कि एजेंडा बदल दो. कैसे चर्चा को बदल दो, जैसे इन्होंने धर्म का ठेका ले रखा हो. मैंने छिंदवाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम किया तो इनके पेट में दर्द हो गया. चुनाव तक बीजेपी यही करेगी, जनता का ध्यान मोड़ेगी ताकि असली मुद्दे चर्चा से हट जाएं."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 11 हजार किलोमीटर की यात्रा निकालेगी कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला ने बताया पूरा प्लान