MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है. प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा नए युवा वोटर जुड़े हैं. इन नए वोटरों का पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने अभिनंदन करते हुए 9 अपील की है. कमलनाथ ने युवा वोटरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर वोट करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, '2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.' 


कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस इन पहली बार वोट डालने वालों का अभिनंदन करते हुए आपसे अपील करती है कि, अपने और अपने प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें. प्रथम बार वोट कर रहे युवाओं का ये आंकड़ा कांग्रेस के लिए बेहद उत्साहजनक है क्योंकि नये युवक-युवती कांग्रेस की तरफ हैं.'






कमलनाथ ने दी ये 9 सीख
1. प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होते हैं.
2. संकीर्ण सोच वालों की जगह आजाद ख्याल के लोगों का साथ देते हैं.
3. भेदभाव और झगड़ों  से परे सौहार्द व मित्रता में विश्वास करते हैं. 
4. रूढ़ीवादी सोच की जगह वैज्ञानिक,आधुनिक सोच के होते हैं.
5. छल, कपट की जगह ईमानदारी और सच्चाई का साथ देते हैं.
6. शोषण के खिलाफ एकजुट होकर उसका सामना करते हैं.
7. प्रतिशोध की जगह, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते हैं.
8. राष्ट्रवाद के राजनीतिक इस्तेमाल का विरोध करनेवाले और सही में सच्चे देश प्रेमी होते हैं.
9. गुमराह करने वाले झूठे वादों से उनमें आक्रोश जन्म लेता है, जो आखिरकार परिवर्तन का आधार बनता है.


नए वोटरों से डरी है बीजेपी
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी इन युवाओं से डरी हुई है, क्योंकि बीजेपी के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोजगार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति योजना है. वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जेनरेशन है, जो बीजेपी के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलावे में नहीं आने वाले हैं.  कमलनाथ ने कहा कि, मैं इन युवाओं से कांग्रेस के समर्थन की सीधी अपील करते हुए कहना चाहता हूं कि, 'आइए अपने पहले वोट से परिवर्तन लाएं. चलो मिलकर नया भविष्य बनाएं. कांग्रेस युवाओं के लिए नयी संभावनाओं का नया युग लेकर आयेगी.'




यह भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन के चुनावी मैदान में उतरने की कर रहे तैयारी? BJP ने दिया ये जवाब